Advertisement

मुंबईः 18 करोड़ रुपये की टैक्स धोखाधड़ी मामले में आरोपी को जमानत

आरोपी साबिर शेख पर 18 करोड़ रुपये की टैक्स धोखाधड़ी का आरोप है. आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से सात करोड़ रुपये से अधिक राशि के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट की धोखाधड़ी की. जांच में उनके अकाउंट में 18 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि पाई गई.  बसवार इंडस्ट्रीज नाम की एक कंपनी के खिलाफ कथित धोखाधड़ी मामलों की जांच में साबिर को गिरफ्तार किया गया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
विद्या
  • मुंबई,
  • 15 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

इस साल जुलाई महीने में 18 करोड़ रुपये की टैक्स धोखाधड़ी के एक मामले का भंडाफोड़ हुआ था. इस मामले में साबिर शेख नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. अब मुंबई की एक अदालत ने इस शख्स को जमानत दे दी है. आरोपी साबिर शेख पर 18 करोड़ रुपये की टैक्स धोखाधड़ी का आरोप है. आरोप है कि उन्होंने गलत तरीके से सात करोड़ रुपये से अधिक राशि के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (Input Tax Credit) की धोखाधड़ी की. उनके अकाउंट में 18 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि पाई गई. 

Advertisement

सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) के भिवंडी कमिश्नरेट बसवार इंडस्ट्रीज (Bswar Industries) नाम की एक कंपनी के खिलाफ कथित धोखाधड़ी मामलों की जांच कर रहे थे. इसी कड़ी में उन्होंने शेख को गिरफ्तार किया है.

क्या है मामला

विभाग के रिमांड पेपर्स से पता चलता है कि शेख उनके समक्ष पेश हुआ था, जिस दौरान उसका बयान दर्ज किया गया, जिसमें उसने कहा कि वह बसवार इंडस्ट्रीज या इसके मालिक के बारे में कुछ नहीं जानता. 

शेख के मुताबिक, मनीष नाम का एक शख्स एक बार उसे बाइक रिपेयरिंग की दुकान और बाद में एक बार में मिला था, जिसने उसे इस बिजनेस के बारे में बताया. मनीष ने कथित तौर पर उसे एक बैंक अकाउंट खुलवाने को कहा, जिसके एवज में उसने शेख को हर महीने 5,000 रुपये देने का आश्वासन दिया. गिरगांव के रहने वाले शेख ने इस ऑफर को स्वीकार कर लिया और बसवार नाम से एक कॉ-ऑपरेटिव बैंक में चालू खाता खुलवा लिया. इसके बाद वादे के मुताबिक मनीष उसे हर महीने 5,000 रुपये देने लगा. मनीष ने शेख से चेकबुक के सभी चेक पर साइन भी करवा लिए.

Advertisement

विभाग ने बताया कि शेख के बयान से यह साफ है कि उसने धोखाधड़ी की मंशा से बसवार के नाम से अपनी इच्छा से यह खाता खुलवाया था. इसी बैंक अकाउंट में लगभग 18 करोड़ रुपये के फर्जी लेनदेन पाए गए.

क्या था विवाद

शेख की ओर से पेश वकील सना रईस खान ने कहा कि जब शेख को समन भेजा गया तो उसने उसका पालन किया लेकिन शेख को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया.

खान ने तर्क दिया कि सीजीएसटी एक्ट की धारा 73 के तहत आरोपी को नोटिस जारी करना जरूरी है लेकिन शेख को कोई कारण बताओ नोटिस जारी नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि उसे (शेख) जवाब देने का कोई मौका नहीं मिला. इस पूरे अकाउंट के ऑडिट की कोई सुनवाई नहीं हुई, गिरफ्तारी से पहले बकाया सर्विस टैक्स की धनराशि का कोई आकलन नहीं किया गया, जो अनिवार्य होता है.

वहीं, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर ने यह कहते हुए आरोपी की जमानत याचिका का विरोध किया कि अपराध की प्रकृति बहुत गंभीर है और मौजूदा मामले से बड़ी रकम जुड़ी हुई है. 

प्रॉसिक्यूटर ने कहा, सबूतों के साथ छेड़छाड़ की संभावना है. भविष्य में आरोपी के फरार हो जाने की भी संभावना है. आर्थिक अपराध होने की वजह से इसे गंभीरता से लेना चाहिए इसलिए आवेदक को जमानत पर रिहा नहीं किया जाना चाहिए.

Advertisement

अदालत का आदेश

मजिस्ट्रेट एमएस बडे ने कहा कि बचाव पक्ष के वकील के सभी तर्कों पर विचार करने के बाद मेरी राय में सबूतों से छेड़छाड़ का कोई सवाल ही नहीं बनता. भविष्य में आरोपी के फरार होने का भी कोई सवाल नहीं है इसलिए याचिकाकर्ता जमानत पर रिहा होने का हकदार है.

इसके बाद शेख को दो लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी गई. अदालत ने उसे बुलाए जाने पर सीजीएसटी विभाग के समक्ष शामिल होने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही उसे अपना पासपोर्ट भी विभाग के पास सरेंडर करने को कहा गया. अदालत ने कहा कि वह बिना पूर्व अनुमति के देश छोड़कर नहीं जा सकता.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement