Advertisement

'ग्राउंड स्टाफ ने हर बात से इनकार कर दिया', डायवर्ट की गई इंडिगो फ्लाइट के यात्रियों ने बयां किया दर्द

फ्लाइट को खराब मौसम के कारण कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया था. आरोप है कि इसके बाद एयरलाइंस स्टाफ ने वादा मुताबिक उनके लिए किसी भी तरह की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया. इसको लेकर यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है.

इंडिगो एयरलाइंस के यात्रियों ने बयां किया दर्द (फाइल फोटो) इंडिगो एयरलाइंस के यात्रियों ने बयां किया दर्द (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 20 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

मुंबई से रांची जा रही फ्लाइट के यात्रियों ने एयरलाइंस स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि फ्लाइट को खराब मौसम के कारण कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया था. इसके बाद एयरलाइंस स्टाफ ने वादा मुताबिक उनके लिए किसी भी तरह की व्यवस्था करने से इनकार कर दिया. हालांकि, इंडिगो की तरफ से इन आरोपों को खारिज किया गया है. इंडिगो ने कहा कि 19 जनवरी को फ्लाइट 6E-221 में सवार सभी यात्रियों को खाना उपलब्ध कराया गया और उन्हें रिफंड या वैकल्पिक उड़ान का विकल्प दिया गया.

Advertisement

पीटीआई के मुताबिक फ्लाइट के एक यात्री विक्रम श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा कि एयरलाइंस की तरफ से उनसे होटल में ठहरने और वैकल्पिक फ्लाइट्स का झूठा वादा किया गया था. इसके बाद विमान कोलकाता में लैंड कर गया. लेकिन ग्राउंड स्टाफ ने एक हफ्ते में टिकट का रिफंड करने और चावल के पैकेट को छोड़कर हर बात से इनकार कर दिया. क्या नियम तीसरे स्थान पर डंपिंग की अनुमति देता है?" 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि विमान में गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग लोग यात्रा कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद इंडिगो टीम ने यात्रियों की मदद करने से इनकार कर दिया और उन्हें किसी तीसरे स्थान पर अपनी व्यवस्था करने के लिए कहा.

उन्होंने इंडिगो कर्मचारियों और नाराज यात्रियों के बीच बातचीत का एक वीडियो भी साझा किया. वहीं इंडिगो ने एक्स पर श्रीवास्तव को जवाब दिया और असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए मामले को देखने का वादा किया.

Advertisement

एयरलाइंस ने दी ये सफाई

संपर्क करने पर एयरलाइंस के एक अधिकारी ने कहा, "रांची में खराब मौसम के कारण फ्लाइट को कोलकाता की ओर मोड़ दिया गया था और यात्रियों को दूसरी फ्लाइट चुनने या रिफंड प्राप्त करने का विकल्प दिया गया था. कुछ ने दूसरी फ्लाउइट का विकल्प चुना, जबकि अन्य ने रिफंड का विकल्प चुना. इसके अतिरिक्त, सभी यात्रियों को कोलकाता एयरपोर्ट पर खाना भी दिया गया."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement