Advertisement

Train Shootout: गनप्वाइंट पर यात्री को पैंट्री कार ले जाकर चेतन ने मारी थी गोली, चश्मदीद बोला- कसाब की याद दिला दी

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सोमवार को फायरिंग हुई थी. आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन ने अपने सीनियर ASI टीकाराम और तीन अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद वह ट्रेन से कूद गया था. हालांकि, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सोमवार को कॉन्स्टेबल चेतन ने की थी फायरिंग जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सोमवार को कॉन्स्टेबल चेतन ने की थी फायरिंग
सौरभ वक्तानिया
  • मुंबई,
  • 02 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में सोमवार को ASI और तीन यात्रियों की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन से पूछताछ जारी है. इसी बीच ट्रेन शूटआउट के चश्मदीद ने फायरिंग की घटना का आंखों देखा हाल बताया है. चश्मदीद का कहना है कि कॉन्स्टेबल चेतन ने मुंबई हमलों के दोषी आतंकी कसाब की याद दिला दी. 

दरअसल, सोमवार को जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में फायरिंग हुई थी. आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन ने अपने सीनियर ASI टीकाराम और तीन अन्य यात्रियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद वह ट्रेन से कूद गया था. हालांकि, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

ये सब बुरे सपने जैसा था- चश्मदीद

ट्रेन अटेंडेंट कृष्ण कुमार शुक्ला भी फायरिंग के वक्त ट्रेन में मौजूद थे. उन्होंने बताया कि इसने मुझे कसाब जैसी स्थिति की याद दिला दी. उसके (चेतन) हाथ में बंदूक थी और उसने खुद को उसी तरह तैनात किया था.  कृष्ण कुमार शुक्ला ने बताया कि वे 12 साल से ट्रेन अटेंडेंट हैं. यह एक बुरे सपने जैसी स्थिति थी. 

शुक्ला के मुताबिक, वे ट्रेन की B5 बोगी में थे. तभी उन्होंने गोली की आवाज सुनी. शुरुआत में उन्हें नहीं लगा कि ये गोली की आवाज है. इसके बाद उन्होंने एएसआई टीकाराम मीना को खून से लथपथ देखा. वहीं आरोपी (चेतन सिंह) कुछ मिनटों तक खड़ा होकर शव को घूरता रहा. इसके बाद सभी यात्री डर गए. इसके बाद यात्रियों ने  B5 बोगी को बंद कर लिया, ताकि न कोई उसमें अंदर आ सके और न कोई बाहर जा सके. 

Advertisement

शव को काफी देर तक घूरता रहा चेतन

शुक्ला ने बताया कि आरोपी थोड़ी देर बाद फिर टीका राम के शव के पास आया और उसके पास खड़े होकर उसे घूरने लगा. हालांकि, उसने कुछ भी नहीं बोला. वह बस शव को घूर रहा था. इसके कुछ मिनटों बाद वह वहां से चला गया. उन्होंने बताया कि जब बोरीवली स्टेशन पर जीआरपी जवान ट्रेन में आए, तभी वे लोग बोगी से बाहर निकले. ट्रेन अटेंडेंट कृष्ण कुमार ने बताया कि बोरीवली में उन्होंने अन्य शवों को देखा. यह बहुत भयावह घटना थी. इस घटना के बाद वे सो नहीं पाए. 

यात्री को गोली मारने से पहले पैंट्री कार में ले गया था चेतन 
 
बताया जा रहा है कि चेतन एक यात्री को बंदूक की नोक पर B2 बोगी से एक यात्री को पैंट्री कार में ले गया था. चेतन ने यहीं उस यात्री की गोली मारकर हत्या की. पैंट्री कार B2 बोगी से 2 कोच आगे थी.

यात्रियों के बयान किए जा रहे दर्ज

समाचार एजेंसी के मुताबिक, जीआरपी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कॉन्स्टेबल चेतन सिंह ने रेल की B-2 कोच में यात्रा कर रहे सैयद एस को बंदूक दिखा कर जबरन पैंट्री कार तक चलने को कहा. यहां पहुंचने के बाद चेतन ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी.  चेतन जब सैयद को पैंट्री कार तक ले जा रहा था, तो बाकी यात्री उसे देखते रहे. 

Advertisement

GRP ट्रेन के 5 बोगियों में यात्रियों की जानकारी इकट्ठा कर रही है, जो ट्रेन में हुए शूटआउट के चश्मदीद हैं. अधिकारी के मुताबिक, अब तक कम से कम एक दर्जन यात्रियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं. आरोपी चेतन की मेडिकल जांच की गई है. हालांकि, अभी तक इन हत्याओं के पीछे का मकसद साफ नहीं हो सका है. ऐसे में अन्य यात्रियों से जानकारी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि फायरिंग के बाद कई यात्री मुंबई सेंट्रल से पहले बोरीवली स्टेशन पर ही उतर गए थे. 

मृतक यात्रियों की पहचान पालघर के अब्दुल कादरभाई मोहम्मद हुसैन भानपुरवाला (58) और बिहार के मधुबनी निवासी असगर अब्बास शेख (48) के रूप में हुई. जबकि तीसरे यात्री की पहचान सैयद एस (43) के रूप में हुई है. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement