Advertisement

महाराष्ट्र: ठाणे के भिवंडी में रुई के गोदाम में लगी आग, एक महिला और बच्चे की मौत

महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रुई के गोदाम में आग लग गई. आग लगने से एक महिला और एक बच्चे की जलकर मौत हो गई. अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल के दो कर्मी मौके पर पहुंचे. आग को बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं. आग किस वजह से लगी, इसका पता अभी नहीं चल सका है

महाराष्ट्र के भिवंडी में रुई के गोदाम में लगी आग (फाइल फोटो) महाराष्ट्र के भिवंडी में रुई के गोदाम में लगी आग (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे में बड़ा हादसा सामने आया है. यहां एक रुई के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, जिसमें जलकर दो लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला है और एक बच्चा भी शामिल है.  जिस रुई के गोदाम में आग लगी वह भिवंडी में स्खित है. एक अधिकारी के मुताबिक, गोदाम ओवली इलाके में स्थित है. मंगलवार रात करीब आठ बजे गोदाम में अचानक आग लग गई. ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि पारसनाथ परिसर के अंदर स्थित गोदाम में ये आग लगी है.

Advertisement

आग लगने के कारणों का पता नहीं
अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल के दो कर्मी मौके पर पहुंचे. आग को बुझाने की कोशिशें की जा रही हैं. आग किस वजह से लगी, इसका पता अभी नहीं चल सका है.

मुंबई में आग से 7 लोगों की हुई थी मौत
बता दें कि, महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों में आग की घटनाएं देखने को मिलती रही हैं. बीते महीने 6 अक्टूबर को, मुंबई के गोरेगांव में सुबह करीब तीन बजे एक बिल्डिंग की पार्किंग में भीषण आग लग गई थी. इस भीषण आग में सात लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 58 लोग घायल हो गये थे और 30 लोगों को सुरक्षित बचाया गया था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आवासीय इमारत में आग लगने से हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और प्रत्येक मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की थी.

Advertisement

गाजियाबाद में लगी थी आग
पांच दिन पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भी फ्लैट में आग लगने की घटना सामने आई थी. यहां क्रॉसिंग थाना क्षेत्र के पंचशील अपार्टमेंट एक फ्लैट में आग लग गई. मिली जानकारी के मुताबिक आग 960 ए टावर 2ए में लगी है. घर के अंदर मंदिर पूजा स्थल पर लगाई गई इलेक्ट्रिक लाइट्स में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. सोसायटी में लगे फायर फाइटिंग सिस्टम से आग पर काबू पाया गया है. घटना में कोई जनहानि नहीं होने की जानकारी मिली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement