Advertisement

मुंबई हिट एंड रन केस: आरोपी मिहिर के पिता पर शिवसेना का एक्शन, पार्टी ने छीनी पोस्ट

महाराष्ट्र के वर्ली में सामने आये हिट एंड रन मामले के आरोपी मिहिर के पिता राजेश शाह को शिवसेना (शिंदे गुट) ने पार्टी के पद से हटा दिया है.

मुंबई हिट एंड रन केस (फाइल फोटो) मुंबई हिट एंड रन केस (फाइल फोटो)
साहिल जोशी
  • मुंबई,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

पिछले दिनों महाराष्ट्र (Maharashtra) के वर्ली में सामने आये हिट एंड रन मामले में नया अपडेट आया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी मिहिर के पिता राजेश शाह पर शिवसेना (शिंदे गुट) ने एक्शन लिया है. राजेश शाह, शिवसेना (शिंदे गुट) में उपनेता के पद पर कार्यरत थे, उन्हें पद से हटा दिया गया है. आरोपी मिहिर के पिता राजेश शाह पालघर जिले में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पदाधिकारी हैं.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

वर्ली इलाके में एट्रिया मॉल के पास रविवार को सुबह 7 बजे एक बेकाबू बीएमडब्लू कार ने स्कूटी सवार मछुआरा दंपति प्रदीप नखवा और कावेरी नखवा को टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी ने कार नहीं रोकी और करीब 100 मीटर तक महिला कार के बोनट पर लटकी रही और सड़क पर गिर गई. हादसे में महिला की मौत हो गई है. घटना के बाद से आरोपी मिहिर शाह फरार है. पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त आरोपी मिहिर शाह कार चला रहा था, जबकि उसके बार ड्राइवर राजऋषि बिदावत बैठा था.

कार को छोड़कर फरार हुआ मिहिर

पुलिस के मुताबिक, हादसे के बाद मिहिर भागने से पहले अपनी कार को बांद्रा में छोड़ दिया था और ड्राइवर राजऋषि को कला नगर के पास छोड़ दिया था. इसके बाद राजऋषि भी ऑटो-रिक्शा लेकर बोरीवली आ गया था. साथ ही शुरुआती जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि जिस कार से हादसा हुआ है, उसका बीमा नहीं है. कार के इंश्योरेंस की समय सीमा खत्म हो चुकी थी. 

Advertisement

पार्टी करके निकला था मिहिर

बताया जा रहा है कि मिहिर शाह ने कल यानी शनिवार रात 11 बजे जुहू के वॉइस ग्लोबल Tapas बार में अपने दोस्तों के साथ पार्टी की थी और पार्टी के बाद वह वर्ली की तरफ गया था, जहां पर हिट एंड रन की घटना घटी. 

घटना की जानकारी मिलते ही जुहू पुलिस की टीम वाइस ग्लोबल बार में पहुंची और पूरे मामले की जांच की. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि पार्टी में कितने लोग शामिल थे, पार्टी के दौरान क्या-क्या उन्होंने ड्रिंक की थी. 

यह भी पढ़ें: मुंबई हिट एंड रन के आरोपी का अंडवर्ल्ड से कनेक्शन? संजय राउत का सनसनीखेज आरोप

आरोपी ने जहां पी थी शराब, वो बार हुआ सील

वर्ली हिट एंड रन मामले में आरोपी मिहिर शहा ने जिस जुहू के 'वाइस ग्लोबल तपस बार' में गया था, उसे अब एक्साइज डिपार्टमेंट ने सील कर दिया है. एक्साइज विभाग ने 2 दिन की जांच के बाद इस बार पर कर्रवाई की है. जानकारी के मुताबतिक, एक्साइज विभाग के कुछ नियमों का पालन इस 'बार' ने नहीं किया था, जिसकी वजह से ये कार्रवाई की गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement