Advertisement

तमिलनाडु में युवक को पेड़ से बांधकर पीट-पीटकर मार डाला, कर्मचारियों ने चोरी के शक में की हत्या

तमिलनाडु के तिरुच्चिराप्पल्ली में आशापुरा आरा मिल के कर्मचारियों ने चोरी के शक में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पीड़ित की पहचान थुवाकुडी के चक्रवर्ती के रूप में हुई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में असम के फैजल शेख और मफजुल हुक और आरा मिल के मालिक धीरेंदर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.

तिरुचिरापल्ली में आरा मिल के कर्मचारियों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला तिरुचिरापल्ली में आरा मिल के कर्मचारियों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला
प्रमोद माधव
  • चेन्नई,
  • 04 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

तमिलनाडु में त्रिची-मदुरै हाईवे पर मणिगंडम में आशापुरा आरा मिल में एक व्यक्ति को चोरी के शक में पीट-पीटकर जान से मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति को पहले पेड़ से बांधा गया. फिर मिल के कर्मचारियों ने उसकी पीट-पीटकर जान ले ली. 

स्थानीय आरा मिल में कई राज्यों के श्रमिक काम करते हैं. यहां नाइजीरिया और म्यांमार से हाई क्वालिटी की लकड़ी को इंपोर्ट किया जाता है और फर्नीचर और घरेलू सामान बनाया जाता है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शनिवार को असम के 3 लोगों ने दावा किया कि उन्होंने एक आदमी को आरा मिल में घुसते देखा था. उन्होंने उस व्यक्ति को पकड़ लिया. इसके बाद आरोपी को पकड़कर पेड़ से बांध दिया गया.

इस घटना की सूचना आरा मिल के दूसरे कर्मचारियों तक भी पहुंच गई. देखते ही देखते वहां कई कर्मचारियों की भीड़ एकत्र हो गई. मिल के कर्मचारियों ने आरोपी की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी की मौत हो चुकी थी. पीड़ित की पहचान थुवाकुडी के चक्रवर्ती के रूप में हुई है. चक्रवर्ती की गर्दन, छाती, दाहिने हाथ, दाहिनी कोहनी, दाहिने घुटने और प्राइवेट पार्ट पर चोटों के निशान पाए गए थे.

इस मामले में पुलिस ने असम के फैजल शेख और मफजुल हुक और आरा मिल के मालिक धीरेंदर के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement