Advertisement

'वक्फ बिल के खिलाफ वोट करें...', लोकसभा में पेशी से पहले मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की NDA के सहयोगी दलों से अपील

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सेक्युलर राजनीतिक दलों, BJP के सहयोगियों, और सांसदों से वक्फ संशोधन बिल का कड़ा विरोध करने की अपील की है. उनका कहना है कि यह बिल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में सरकारी हस्तक्षेप बढ़ाएगा और अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों को कमजोर करेगा. आज लोकसभा में मोदी सरकार द्वारा वक्फ संशोधन बिल पेश किया जाएगा. बिल पर 8 घंटे की बहस होगी और फिर वोटिंग होगी.

वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (पीटीआई फोटो) वक्फ बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन (पीटीआई फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:53 AM IST

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश होने से पहले सियासी माहौल गरमाया हुआ है. सरकार बिल पास कराने के लिए आत्मविश्वास से भरी है, जबकि विपक्ष इसे रोकने की रणनीति बना रहा है. मुस्लिम नेताओं ने बिल को संविधान विरोधी बताया है और इसका विरोध किया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने सभी सेक्युलर राजनीतिक दलों, जिनमें बीजेपी की सहयोगी पार्टियां और सांसदों से अपील की है कि वो वक्फ संशोधन विधेयक के पक्ष में मतदान न करें.

Advertisement

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ बिल पर मांगा समर्थन

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) ने सभी सेक्युलर राजनीतिक दलों, BJP के सहयोगियों और सांसदों से वक्फ संशोधन बिल का कड़ा विरोध करने की अपील की है. बोर्ड का कहना है कि यह बिल वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन में गहरी हस्तक्षेप करेगा और अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों को कमजोर करेगा. एआईएमपीएलबी ने अपने बयान में साफ शब्दों में कहा है कि किसी भी परिस्थिति में इस बिल के पक्ष में वोट न दिया जाए. 

Do Not Support the Waqf Amendment Bill –All India Muslim Personal Law Board President Appeals to MP's

New Delhi : April 01, 2025

All India Muslim Personal Law Board has appealed to all secular political parties, including BJP’s allies and members of Parliament, to strongly… pic.twitter.com/Xya9FxBh4B

Advertisement
— All India Muslim Personal Law Board (@AIMPLB_Official) April 1, 2025

बीजेपी के मुस्लिम नेता इसे मुसलमानों के लिए जरूरी बता रहे हैं, जबकि विपक्ष के मुस्लिम नेता इसे मुसलमानों के हक मारने वाला कह रहे हैं. मुस्लिम धर्मगुरुओं और संगठनों में भी इस बिल को लेकर एक राय नहीं है. कुछ इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ इसे खतरनाक बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें: वक्फ संशोधन बिल आज लोकसभा में होगा पेश, विपक्ष हुआ एकजुट, सरकार पर धार्मिक ध्रुवीकरण करने का लगाया आरोप

एक पक्ष ऐसा है जो बिल के समर्थन में कसीदे पड़ रहा है. दूसरा पक्ष बिल की खामियां गिना रहा है, उसे मुसलमानों के लिए खतरनाक बता रहा है. सियासी जमात अपने-अपने हिसाब से दिल का समर्थन और विरोध कर रहे हैं. दिल्ली में जनता मुस्लिम अंजुमन ने वक्त बिल के समर्थन में एक टी शर्ट जारी की है. टी शर्ट में बिल का समर्थन करते हुए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया गया है.

वक्फ बिल के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर आज (बुधवार) को बहस और वोटिंग होगी. नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी की पार्टियों ने बिल के समर्थन की घोषणा की है. विपक्ष इस बिल का विरोध कर रहा है, जबकि मोदी सरकार को बहुमत मिलने की संभावना है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: वक्फ विधेयक पर NDA एकजुट, विपक्ष का प्लान फेल! आज लोकसभा में पेश होगा बिल, सभी दलों ने कसी कमर

मोदी सरकार के प्रस्तावित कानून को लेकर मंगलवार को विपक्ष ने बैठक की. विपक्ष ने इस विधेयक को विभाजनकारी और असंवैधानिक बताया है. कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सभी विपक्षी दल इस विधेयक का एकजुटता से विरोध कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement