Advertisement

केरल के मुस्लिम समूहों का चुनाव आयोग से आग्रह, शुक्रवार को जुम्मा, न कराई जाए वोटिंग

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) और केरल के एक मुस्लिम संगठन ने चुनाव आयोग से 26 अप्रैल, शुक्रवार को होने वाले मतदान को पोस्टपोन करने का आग्रह किया है. मुस्लिम समूह का कहना है कि शुक्रवार को जुम्मे का पवित्र दिन होता है और इसका महत्व है, इसलिए चुनाव आयोग 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को टाल दे.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
शिबिमोल
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST

इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) और केरल के एक मुस्लिम संगठन ने चुनाव आयोग से 26 अप्रैल, शुक्रवार को होने वाले मतदान को पोस्टपोन करने का आग्रह किया है. मुस्लिम समूह का कहना है कि शुक्रवार को जुम्मे का पवित्र दिन होता है और इसका महत्व है, इसलिए चुनाव आयोग 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव को टाल दे.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के 10 हैवीवेट... जनता को कितना कर पाएंगे इंप्रेस

Advertisement

केरल और तमिलनाडु का जिक्र
IUML के राज्य महासचिव पीएमए सलाम ने कहा कि केरल में शुक्रवार, 26 अप्रैल को चुनाव कराने से मतदाताओं, चुनाव अधिकारियों और मतदान एजेंटों को असुविधा होगी. उन्होंने कहा, 'शुक्रवार को जुम्मा है. इस दिन मुसलमान मस्जिदों में इकट्ठा होते हैं. इस दिन केरल और तमिलनाडु में मतदान करना मुश्किल होगा. हमने इसे चुनाव आयोग के ध्यान में लाया है.'

मतदान प्रतिशत प्रभावित होने का हवाला
IUML के अलावा, केरल के एक प्रमुख मुस्लिम संगठन, समस्त केरल जमीयथुल उलमा ने कहा कि शुक्रवार को चुनाव होने से मतदाता और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों के लिए चुनौतियां पैदा होंगी. इस दिन मतदान प्रतिशत प्रभावित हो सकता है. संगठन की ओर से एक बयान में कहा गया कि जुम्मा एक पूजा है, जिसे एक क्षेत्र की पूरी आबादी द्वारा किया जाना चाहिए.

Advertisement

संगठन के अध्यक्ष सैयद मुहम्मद जिफरी मुथुक्कोया और महासचिव के अलीकुट्टी मुसलियार ने केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखकर 26 अप्रैल को होने वाले मतदान को टालने का आग्रह किया है. शनिवार को चुनाव आयोग ने घोषणा की थी कि 2024 के लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच सात चरणों में होंगे. नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होगी. देशभर में इलेक्शन की प्रक्रिया 43 दिन तक चलेगी. जबकि दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवां फेज 20 मई, छठवां फेज 25 मई और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement