Advertisement

खाने-पीने की चीजों में थूक-मूत्र मिलाने की घटनाओं पर बोलें मुस्लिम धर्मगुरु: स्वामी रामदेव

योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि मूल बात तो यह है कि हम सब भारतीयों के पूर्वज एक हैं, उनकी संस्कृति एक है लेकिन कालखंड में मजहब भले ही बदल गए हों. हमें अपने पूर्वजों की संस्कृति का, सनातन धर्म का सम्मान करना चाहिए और एक-दूसरे के प्रति कोई नफरत या घृणा फैलाने वाली बात नहीं होनी चाहिए.

स्वामी रामदेव (फाइल फोटो) स्वामी रामदेव (फाइल फोटो)
मुदित अग्रवाल
  • देहरादून,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

खाने-पीने की चीजों में थूक और मूत्र मिलाने के मामले जगह-जगह से सामने आ रहे हैं. इस तरह के वीडियो से देश भर में उबाल है. योग गुरु बाबा रामदेव ने भी इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि इस मामले में मुस्लिम धर्मगुरुओं को आगे आकर बोलना चाहिए क्योंकि इस तरह की घटनाओं से इस्लाम का प्रचार नहीं बल्कि इस्लाम, मुसलमान और कुरान बदनाम होती है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'मूल बात तो यह है कि हम सब भारतीयों के पूर्वज एक हैं, उनकी संस्कृति एक है लेकिन कालखंड में मजहब भले ही बदल गए हों लेकिन हमें अपने पूर्वजों की संस्कृति का, सनातन धर्म का सम्मान करना चाहिए.' बाबा रामदेव ने ये बातें दिव्य योग मंदिर में कन्या पूजन के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहीं.

'इस तरह की घटनाओं से बदनाम होता है इस्लाम'

योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि इस्लाम के बड़े मौलवियों और धर्मगुरुओं को आगे आकर बोलना चाहिए. कहीं थूक दिया, कहीं मूत दिया, कहीं गंदगी कर दी... इससे इस्लाम का प्रचार नहीं होता है. इससे इस्लाम, मुसलमान और कुरान बदनाम होती है. मैंने पहले भी कई बार देखा है कि कई घटनाएं हुई हैं और अभी बार-बार घटनाएं हो रही हैं. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आश्चर्य की बात यह है कि शीर्ष धर्मगुरु उस पर मौन हो जाते हैं, सबको बहुत ही प्रमुखता के साथ इसका विरोध करना चाहिए. यह सब मानव समाज के लिए एक बहुत ही कलंक जैसी दुर्घटना है.'

'हम सभी भारतीयों के पूर्वज एक हैं'

योग गुरु बाबा रामदेव का कहना है कि मूल बात तो यह है कि हम सब भारतीयों के पूर्वज एक हैं, उनकी संस्कृति एक है लेकिन कालखंड में मजहब भले ही बदल गए हों. हमें अपने पूर्वजों की संस्कृति का, सनातन धर्म का सम्मान करना चाहिए और एक-दूसरे के प्रति कोई नफरत या घृणा फैलाने वाली बात नहीं होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement