Advertisement

डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने कहा, 'काली' एक स्वतंत्र आत्मा, पूंजीवाद को नष्ट करती हैं

लीना मणिमेकलई ने कहा काली हिंदुत्व को खत्म करती हैं. वह पूंजीवाद को नष्ट करती हैं, वह अपने हजार हाथों से सभी को गले लगाती हैं.' 

लीना मणिमेकलई फाइल फोटो लीना मणिमेकलई फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST
  • लीना के खिलाफ दिल्ली और यूपी में केस
  • महुआ मोइत्रा के बयान पर बवाल

डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' को लेकर विवाद बना हुआ है. फिल्म 'काली' की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने शुक्रवार को ट्वीट किया. अपनी फिल्म के पोस्टर पर नाराजगी बढ़ने पर हर तरफ से घिरी लीना मणिमेकलई ने कहा कि 'मेरी काली क्वीर है. वह एक स्वतंत्र आत्मा है. वह पितृसत्ता पर थूकती है.' फिल्म निर्माता ने देवी काली का जिक्र करते हुए कहा, 'वह हिंदुत्व को खत्म करती हैं. वह पूंजीवाद को नष्ट करती हैं, वह अपने हजार हाथों से सभी को गले लगाती हैं.' 

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई द्वारा फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया. पोस्टर में देवी काली की वेशभूषा में एक महिला को दिखाया गया है. इसमें काली को सिगरेट पीते और LGBTQ का झंडा लिए दिखाया गया था. इसका लगातार विरोध हो रहा है. 

लीना के खिलाफ दिल्ली और यूपी में केस
हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को कथित रूप से आहत करने के लिए लीना के खिलाफ दिल्ली और यूपी में केस दर्ज कराए गए हैं. उधर, टोरंटो में उस म्यूजियम ने माफी मांगी है, जिसमें इस पोस्टर को लॉन्च किया गया था. साथ ही फिल्म को भी लिस्ट से हटा दिया गाय है. गुरुवार को मणिमेकलई ने एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें दो लोगों को भगवान शिव और एक हिंदू देवी की वेशभूषा में धूम्रपान करते हुए दिखाया गया है. 

Advertisement

महुआ मोइत्रा के बयान पर बवाल
डॉक्यूमेंट्री काली के पोस्टर को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान के बाद यह विवाद और बढ़ गया है. इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में मोइत्रा ने कहा, काली के कई रूप हैं. मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी से है. 

टीएमसी ने बनाई दूरी
महुआ के बयान से उनकी पार्टी टीएमसी ने दूरी बना ली है. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने महुआ मोइत्रा का बचाव किया और लोगों से इसे धर्म पर छोड़ने के लिए कहा. उधर, बंगाल भाजपा ने महुआ मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि अगर पुलिस ने 10 दिनों में उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement