Advertisement

बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में धमाका, पांच लोग गंभीर रूप से घायल, रहस्यमयी विस्फोट की हो रही है जांच

बेंगलुरु के एक कैफे में रहस्यमयी धमाका हुआ है. यहां एक बैग में रखे सामान में ब्लास्ट होने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. धमाका रामेश्‍वरम कैफे में हुआ है. एचएएल पुलिस स्टेशन को एक घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची.

धमाके के बाद की एक तस्वीर धमाके के बाद की एक तस्वीर
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 01 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

बेंगलुरु के एक कैफे में रहस्यमयी धमाका हुआ है. यहां एक बैग में रखे सामान में ब्लास्ट होने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. धमाका रामेश्‍वरम कैफे में हुआ है. जैसे ही धमाके की खबर लोगों तक पहुंची तो अफरा-तफरी मच गई और कई लोग कैफे के बाहर वीडियो बनाते हुए नजर आए.

एचएएल पुलिस स्टेशन को तुरंत इस धमाके की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और डीसीपी निरीक्षण के लिए खुद घटनास्थल पर जा रहे हैं. स्थानीय पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर मौजूद हैं. अभी तक धमाके की वजह सामने नहीं आ पाई है. मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौजूद है और उसकी जांच के बाद ही धमाके की असली वजह सामने आ पाएगी.

Advertisement

बेंगलुरु सेंट्रल से भाजपा सांसद पीसी मोहन ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'बेंगलुरु सेंट्रल संसदीय क्षेत्र के रामेश्वरम कैफे में रहस्यमयी विस्फोट के बारे में सुनकर चिंतित हूं. मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. अधिकारियों से जांच करने और सभी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement