Advertisement

नब दास हत्याकांडः PSO पर गिरी गाज, ओडिशा सरकार ने मित्रभानु देव को किया सस्पेंड

ओडिशा के मंत्री नब किशोर दास की हत्या के मामले में अब पीएसओ पर गाज गिर गई है. ओडिशा सरकार ने नब किशोर दास के पीएसओ मित्रभानु देव को सस्पेंड कर दिया है. नब किशोर दास के पीएसओ मित्रभानु देव को ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया है.

नब किशोर दास (फाइल फोटो) नब किशोर दास (फाइल फोटो)
ऋतिक
  • भुवनेश्वर,
  • 01 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:53 PM IST

ओडिशा के झारसुगुड़ा में पिछले दिनों स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास की पुलिस अधिकारी ने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. नब किशोर दास की हत्या के मामले में अब उनके निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) पर भी गाज गिर गई है. ओडिशा सरकार ने नब किशोर दास के पीएसओ मित्रभानु देव को सस्पेंड कर दिया है.

नब किशोर दास के पीएसओ मित्रभानु देव को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में सस्पेंड किया गया है. नब किशोर दास की रविवार को एक पुलिस अधिकारी गोपाल चंद्र दास ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पीएसओ को निलंबित करने का ऐलान झारसुगुड़ा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल जैन और ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भोई के तबादले के एक दिन बाद किया गया.

Advertisement

नब किशोर दास की हत्या के तीन दिन बाद सरकार ने झारसुगुड़ा के एसपी और ब्रजराजनगर के एसडीपीओ का तबादला कर दिया था. ओडिशा सरकार के सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की बहुत आराम से दिल दहला देने वाली हत्या को लेकर ही एसपी और ब्रजराजनगर के एसडीपीओ पर तबादले की कार्रवाई की गई.

गृह मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के मुताबिक झारसुगुड़ा के एसपी राहुल जैन को स्टेट पुलिस हेडक्वार्टर, कटक से संबद्ध कर दिया गया है. राहुल जैन की जगह बाड़गढ़ के एसपी परमार स्मित परषोत्तम दास को झारसुगुड़ा पुलिस की कमान सौंपी गई है. जबकि दूसरी तरफ क्राइम ब्रांच ने नब किशोर दास की हत्या के मामले की जांच भी तेज कर दी है.

क्राइम ब्रांच ने नब किशोर दास की हत्या के आरोपी गोपाल दास को रिमांड पर लिया है. गौरतलब है कि नब किशोर दास एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ब्रजराजनगर पहुंचे थे. ब्रजनगर पहुंचने के बाद ओडिशा सरकार के मंत्री नब किशोर दास जैसे ही अपनी गाड़ी से निकले, ड्यूटी पर तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) ने काफी करीब से उनके सीने में गोली मार दी.

Advertisement

नब किशोर दास को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां से एयरलिफ्ट कर उन्हें राजधानी भुवनेश्वर ले जाया गया. भुवनेश्वर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान नब किशोर दास की मौत हो गई थी. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अस्पताल पहुंचकर नब किशोर दास के परिजनों से मुलाकात की थी और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया था. आरोपी एएसआई के मानसिक बीमारी से पीड़ित होने की बात भी सामने आई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement