Nagaland में भारी बवाल, फायरिंग में 14 लोगों की मौत से भड़के ग्रामीण, सुरक्षाबलों की गाड़ियां फूंकी

भारत के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में शनिवार रात को फायरिंग (Nagaland Firing) की हैरतअंगेज घटना हुई है. इस फायरिंग में अबतक 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. फायरिंग की घटना के बाद लोग सड़कों पर पर उतर आए और कई गाड़ियों में आग लगा दी. अभी घटना की विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisement
नगालैंड में फायरिंग के बाद हिंसा (फोटो-आजतक) नगालैंड में फायरिंग के बाद हिंसा (फोटो-आजतक)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोहिमा,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:29 PM IST
  • फायरिंग में अबतक 13 लोगों की मौत
  • जांच के लिए CM ने गठित की SIT
  • गृह मंत्री अमित शाह ने जताया शोक

भारत के पूर्वोत्तर राज्य नगालैंड में शनिवार शाम को फायरिंग की हैरतअंगेज घटना हुई है. इस फायरिंग में अबतक 14 नागरिकों के मारे जाने की खबर है. मृतकों में 13 नागरिक और 1 सुरक्षाकर्मी शामिल है. मृतकों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है. फायरिंग की घटना के बाद आई तस्वीरों में गाड़ियों को जलते हुए दिखाया गया है. ये घटना के नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग की है. रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों में आग लगा दी. 

Advertisement

नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफियो रियो ने लोगों से शांति की अपील की है. इस मामले की जांच के लिए उन्होंने SIT का गठन कर दिया है. सीएम ने ट्वीट कर कहा कि मोन के ओटिंग में में नागरिकों की हत्या की दुर्भाग्यपूर्ण घटना और अत्यंत निंदनीय है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है. इस घटना की जांच उच्च स्तरीय एसआईटी करेगी और देश के कानून के अनुसार न्याय दिलाएगी, मैं सभी वर्गों से शांति की अपील करता हूं.

 

गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा है कि नगालैंड के ओटिंग की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से काफी व्यथित हूं.  जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, उनके परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय एसआईटी इस घटना की गहन जांच करेगी ताकि शोक संतप्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित किया जा सके.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार घटना मोन जिले के ओटिंग के तिरु गांव में हुई है. हमले में मारे गए लोग एक पिकअप मिनी ट्रक से वापस लौट रहे थे. स्थानीय सूत्रों ने बताया कि घटना कल शाम 4 बजे की है. जब काफी देर के बाद भी ये लोग घर वापस नहीं लौटे तो गांव के वॉलंटियर्स इन्हें खोजने के लिए निकले. तभी इन्हें इनकी डेड बॉडीज मिली. इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. गुस्साए ग्रामीणों ने सुरक्षाबलों की गाड़ियों में आग लगा दी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement