Advertisement

नागपुर-कोलकाता IndiGo फ्लाइट में बम की धमकी, रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

फ्लाइट्स में बम की धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब महाराष्ट्र के नागपुर से पश्चिम बंगाल के कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी मिली है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सुमी राजाप्पन
  • रायपुर,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

फ्लाइट्स में बम की धमकी मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब महाराष्ट्र के नागपुर से पश्चिम बंगाल के कोलकाता जाने वाली फ्लाइट में बम की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E812 सुबह के समय नागपुर से कोलकाता जा रही. इस दौरान ही बम की धमकी मिली, जिसके बाद फ्लाइट को सुबह 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

Advertisement

विमान में सवार सभी 187 यात्रियों और 6 क्रू मेंबर्स को विमान में चढ़ाकर लाउंज में ले जाया गया. वहीं, फ्लाइट को जांच के लिए आइसोलेशन बे में ले जाया गया. CISF और रायपुर पुलिस की टीमों ने विमान को कोलकाता जाने से पहले कई घंटों तक चेक किया.

फ्लाइट में सवार यात्रियों में से एक हिरासत में

रायपुर पुलिस ने यात्रियों की लिस्ट में शामिल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. इस बात की एसपी संतोष सिंह ने पुष्टि की है. प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक विमान में बम होने की सूचना देने वाला व्यक्ति वही था. पुलिस थाने में उससे पूछताछ कर रही है.

महीने भर में 500 फ्लाइट्स को मिली धमकी

पिछले एक महीने में अलग-अलग एयरलाइन्स की 500 से ज्यादा फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं. इस खतरे के कारण इंडिगो एयरलाइन्स की 35 फ्लाइट्स लेट हुई हैं. आमतौर पर इस तरह की धमकियां अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी जाती हैं. ये ज्यादातर झूठी साबित होती हैं.

Advertisement

मंत्रालय को जांच पूरी होने का इंतजार

उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने नागरिकों को इस तरह की बम धमकियां देने वाले पोस्ट करने से शरारती लोगों को रोकने के लिए सख्त सजा का आश्वासन दिया है. मंत्रालय ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त प्रोटोकॉल बनाने के लिए मेल भी भेज रहा है. हालांकि, किसी ढांचे को तैयार करने से पहले जांच पूरी होने का इंतजार किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement