
इंडियन रेलवे से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. अन्य यातायात सेवाओं के मुकाबले ये एक सस्ता और सुविधाजनक साधन है. रेलवे यात्रियों के सफर को सुविधाजनक बनाने के लिए समय-समय पर नई सेवाएं जोड़ता है और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए काम करता रहता है. हालांकि, इससे यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट भी जारी करता है. अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल में राजनांदगांव-कलमना सेक्शन के बीच नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण अहमदाबाद मण्डल से चलने/गुजरने वाली कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी.
Cancelled Trains List: निरस्त होने वाली ट्रेनें
> 10 और 11 अगस्त 2024 को हावड़ा से चलने वाली ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस
> 13 और 14 अगस्त 2024 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस
>1 6 अगस्त 2024 को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 12993 गांधीधाम-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस
> 19 अगस्त 2024 को पुरी से चलने वाली ट्रेन संख्या 12994 पुरी-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस
> 10 और 17 अगस्त 2024 को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 22939 ओखा-बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस
> 12 और 19 अगस्त 2024 को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 22940 बिलासपुर-ओखा एक्सप्रेस
> 18 अगस्त 2024 को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 22905 ओखा-शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस
> 20 अगस्त 2024 को शालीमार से चलने वाली ट्रेन संख्या 22906 शालीमार-ओखा साप्ताहिक एक्सप्रेस
> 14 अगस्त 2024 को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 22973 गांधीधाम-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस
> 17 अगस्त 2024 को पुरी से चलने वाली ट्रेन संख्या 22974 पुरी-गांधीधाम साप्ताहिक एक्सप्रेस.
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के जरिए भी आप अपनी ट्रेन का स्टेटस जान सकते हैं. इसके अलावा, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल की जा सकती है.