Advertisement

Vande Bharat Metro: अब 'नमो भारत रैपिड रेल' नाम से जानी जाएगी भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो, उद्घाटन से पहले बदला गया नाम

Vande Bharat Metro News: अहमदाबाद से भुज के बीच चलने वाली वंदे मेट्रो ट्रेन का नाम उद्घाटन से ठीक पहले बदल दिया गया है. यह ट्रेन अब 'नमो भारत रैपिड रेल' के नाम से जानी जाएगी.

 Namo Bharat Rapid Rail Namo Bharat Rapid Rail
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

अहमदाबाद से भुज के बीच चलने वाली वंदे मेट्रो ट्रेन का नाम उद्घाटन से ठीक पहले बदल दिया गया है. यह ट्रेन अब 'नमो भारत रैपिड रेल' के नाम से जानी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात, गांधीनगर में वंदे भारत मेट्रो का उद्घाटन किया. इस मेट्रो का शुभारंभ करते हुए उन्होंने गुजरात वासियों को एक बड़ी सौगात दी है.मेट्रो के उद्घाटन के बाद PM मोदी खुद इस मेट्रो में सफर किया और यात्रियों से बातचीत भी की. तो चलिए जानते हैं डिटेल.

Advertisement

कई एडवांस फेसिलिटी से लैस होगी मेट्रो
यात्रियों की सुविधा के लिए और यात्रा की मांग को पूरा करने के उद्देश्य से, भारत की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन अहमदाबाद और भुज स्टेशनों के बीच शुरू की गई है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, स्वदेशी रूप से विकसित ट्रेन में 12 वातानुकूलित कोच हैं जिनमें केंद्रीय रूप से नियंत्रित स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे, मॉड्यूलर इंटीरियर, निरंतर एलईडी प्रकाश व्यवस्था, वैक्यूम निकासी के साथ टॉयलेट और रूट मैप शामिल हैं. पैनोरमिक खिड़कियां, सीसीटीवी, फोन चार्जिंग सुविधाएं और अलार्म सिस्टम और एयरोसोल आधारित आग बुझाने की प्रणाली के साथ स्वचालित धुआं/आग का पता लगाने की सुविधा है.

देश को आज मिलेगी पहली वंदे मेट्रो, जानिए रूट, टाइमिंग और किराया

ट्रेन नंबर 94801/94802 अहमदाबाद - भुज वंदे मेट्रो का शेड्यूल
ट्रेन नंबर 94801 अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो शनिवार को छोड़कर हर दिन 17:30 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23:10 बजे भुज पहुंचेगी. यह 17 सितंबर, 2024 से प्रभावी रूप से चलेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 94802 भुज-अहमदाबाद वंदे मेट्रो रविवार को छोड़कर हर दिन 05.05 बजे भुज से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10:50 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह 18 सितंबर, 2024 से चलेगी. रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में साबरमती, चांदलोदिया, विरमगाम, ध्रांगध्रा, हलवद, सामाखियाली, भचाऊ, गांधीधाम और अंजार स्टेशनों पर रुकेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement