Advertisement

गुजरात दौरे पर PM मोदी और अमित शाह, अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

प्रधानमंत्री मोदी, गुजरात के नवसारी में लखपति दीदी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 1 बजे सोमनाथ में होंगे.

नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी नरेंद्र मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात दौरे पर हैं. आज गुजरात में राहुल गांधी के दौरे का दूसरा दिन है. इसके साथ ही गृहमंत्री अमित शाह भी गुजरात दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री मोदी नवसारी में लखपति दीदी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे. वहीं, गृहमंत्री अमित शाह दोपहर 1 बजे सोमनाथ में होंगे. 

‘लखपति दीदी' से बातचीत करेंगे

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी शाम करीब पांच बजे सूरत खाद्य सुरक्षा अभियान की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री शनिवार को नवसारी जाएंगे और सुबह करीब 11:30 बजे ‘लखपति दीदी' से बातचीत करेंगे. इसके बाद एक सार्वजनिक समारोह होगा, इस दौरान तमाम तरह की योजनाओं की शुरुआत की जाएगीं.

यह भी पढ़ें: सीएम रेवंत रेड्डी बोले- गुजरात मॉडल टेस्ट मैच, तेलंगाना मॉडल T20

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे राहुल

राहुल गांधी 10.30 बजे अहमदाबाद स्थित प्राइवेट बैंक्वेट हॉल में निकाय चुनाव के उम्मीदवार और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद वे 12.30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 

क्यों नहीं बढ़ रहा कांग्रेस का वोट शेयर?

राहुल गांधी ने दो दिवसीय गुजरात दौरे के पहले दिन अहमदाबाद स्थित कांग्रेस मुख्यालय में 5 बैठक की. उन्होंने कांग्रेस के सीनियर नेताओं, पदाधिकारियों को सुना और उनसे बातचीत भी की.

Advertisement

राहुल गांधी ने गुजरात के सीनियर नेताओं, कार्यकर्ताओं से पूछा कि गुजरात में इतने साल के बीजेपी शासन के बावजूद बीजेपी के वोट शेयर क्यों नहीं घट रहे, क्यों अलग-अलग जातियां कांग्रेस से दूर होती जा रही हैं?  

उन्होंने कहा कि तीसरा पक्ष जब भी आता है, या ऐसी कोई स्थिति बनती है तो क्यों कांग्रेस के वोट शेयर घटते हैं? क्या वजह है कि गुजरात में इतने साल के बाद भी कांग्रेस का वोट शेयर नहीं बढ पा रहा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement