Advertisement

पूर्वोत्तर को मिला पहला एम्स, 3 मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन... पीएम मोदी के असम दौरे में क्या-क्या हुआ?

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को असम की राजधानी पहुंचे. उन्होंने यहां मेगा बिहू समारोह में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंता की मौजूदगी में एम्स का भी उद्घाटन किया. एम्स कैंपस को 1123 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में इसकी आधारशिला रखी थी.

गुवाहाटी एम्स का उद्घाटन करते पीएम मोदी गुवाहाटी एम्स का उद्घाटन करते पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे. उन्होंने यहां मेगा बिहू समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे. 

इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष मेगा बिहू डांस का भी आयोजन किया गया, जिसमें 10,000 से ज्यादा कलाकारों ने हिस्सा लिया. यह किसी एक स्थान पर सबसे बड़ी बिहू डांस परफॉर्मेंस थी, जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान दिया जाएगा. इस परफॉर्मेंस में राज्य के 31 जिलों के कलाकारों ने हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि वह अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें असम आकर सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है.

Advertisement

पूर्वोत्तर के पहले एम्स का उद्घाटन

पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री हिमंता की मौजूदगी में एम्स का भी उद्घाटन किया. एम्स कैंपस को 1123 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. यह पूरे पूर्वोत्तर में पहला एम्स है. प्रधानमंत्री मोदी ने 2017 में इसकी आधारशिला रखी थी.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने वर्चुअली तौर पर नलबारी, नगांव और कोकराझार में तीन मेडिकल कॉलेजों का भी उद्घाटन किया. इसके अलावा पीएम ने असम को 14300 करोड़ रुपये की सौगात दी.

इस समारोह में मुख्यमंत्री हिमंता ने 1.1 करोड़ आयुष्मान कार्ड वितरित करने का ऐलान करते हुए कहा कि अगले डेढ़ महीने में आयुष्मान कार्डों की संखअया बढ़ाकर 3.3 करोड़ कर दी जाएगी. 

इससे पहले हिमंता बिस्वा ने लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया. उनके गुवाहाटी पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मैं बिहू का जश्न मनाने के लिए तहेदिल से प्रधानमंत्री मोदी जी का स्वागत करता हूं.

Advertisement

असम के लोग बिहू को नववर्ष के तौर पर मनाते हैं. असम एक कृषि प्रधान राज्य है, जहां ज्यादातर लोग कृषि पर भी निर्भर हैं. ऐसे में इस दिन असम के लोग प्रकृति को फसलों की अच्छी पैदावार के लिए आभार जताते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement