
त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और यात्रियों की सुविधा के लिए एक तरफ जहां भारतीय रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों को अस्थाई स्टॉपेज भी दे रहा है. इसी क्रम में नवरात्रि को देखते हुए दिल्ली हावड़ा रेल रूट पर स्थित विंध्याचल स्टेशन पर कई ट्रेनों के स्टॉपेज दिए जाने की घोषणा की गई है ताकि शक्तिपीठ मां विंध्यवासिनी के दरबार में दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सके. हम आपको उन सभी ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं, जो नवरात्रि के दौरान विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी.
भारतीय रेलवे ने दी जानकारी
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नॉर्थ सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए क्वार नवरात्रि मेले के दौरान 03.10.2024 से 11.10.2024 तक औऱ 17.10.2024 को विंध्याचल रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों को 2 मिनट का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को नवरात्रि के दौरान आने-जाने मे सुविधा मिल सके.
यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट
▪️12295/12296 एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस
▪️12801/12802 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
▪️12141/12142 लोकमान्य तिलक ट.-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस
▪️12307/12308 हावड़ा -जोधपुर एक्सप्रेस
▪️12487/12488 जोगबनी-आनंद विहार ट. एक्सप्रेस
▪️ 22307/22308 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस
▪️12335/12336 लोकमान्य तिलक ट.-भागलपुर एक्सप्रेस
▪️15646/15645 लोकमान्य तिलक ट.- गुवाहाटी एक्सप्रेस
▪️15648/15647 लोकमान्य तिलक ट.-गुवाहाटी एक्सप्रेस
▪️15658/15657 कामख्या-दिल्ली ब्रम्हपुत्र मेल
▪️12168/12167 लोकमान्य तिलक ट.-बनारस एक्सप्रेस