Advertisement

'यूपीवुड' बनाने का सपना धरा रह जाएगा, ड्रग्स केस के बहाने नवाब मलिक का CM योगी पर वार

नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा कि समीर वानखेड़े के माध्यम से महाराष्ट्र की सरकार (महा विकास अघाड़ी) को बदनाम करने की साजिश रची गई है.

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST
  • नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर फिर हमला बोला
  • केंद्र सरकार, सीएम योगी को भी नवाब मलिक ने घेरा

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) ड्रग्स केस पर लगातार नए दावे और खुलासे कर रहे हैं. शुक्रवार को ऐसी ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नवाब मलिक ने केंद्र सरकार के साथ-साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला. मलिक बोले कि सीएम योगी का 'यूपीवुड' बनाने का सपना धरा रह जाएगा.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े के माध्यम से महाराष्ट्र की सरकार (महा विकास अघाड़ी) को बदनाम करने की साजिश रची गई है.

Advertisement

वह आगे बोले, 'रिया चक्रवर्ती केस के बाद से फिल्मी सितारों की परेड लगाई गई, केस को एक साल से अधिक हो गया लेकिन अबतक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई. केस अबतक ओपन है. अगर गड़बड़ी हुई थी तो गिरफ्तारी होनी चाहिए. उसी केस के जरिए उगाही का धंधा चल रहा है. यह बीजेपी की साजिश है कि महाराष्ट्र सरकार को, महाराष्ट्र के लोगों को, महाराष्ट्र को, बॉलीवुड को बदनाम किया है. 

नवाब मलिक बोले, 'योगी महाराज नोएडा में फिल्म सिटी बनाना चाहते हैं. ताज महल होटल में आकर जितने भी BJP वाली सोच के समर्थकों से मिले, उन्हें लगता है कि बॉलीवुड को बदनाम कर बॉलीवुड मुंबई से बाहर चला जाएगा और योगी सोच रहे हैं कि यूपीवुड तैयार हो जाएगा तो यह उनकी गलतफहमी है. उनका यह सपना धरा का धरा रह जाएगा.'

Advertisement

महाराष्ट्र के मंत्री ने आगे कहा कि बॉलीवुड को बनाने में दादा साहेब फालके से लेकर वी शांताराम समेत कई मराठी लोगों का योगदान है. मलिक बोले कि कोई यूपी के गंगा किनारे से अगर मुंबई में आया तो उसे पहचान बॉलीवुड ने दी. कोई गुजरात से आया तो उसे पहचान बॉलीवुड से मिली, महाराष्ट्र, तमिलनाडु सभी जगह के लोगों को इससे पहचान मिली. यह बॉलीवुड मिनी भारत है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement