Advertisement

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली साजिश नाकाम, CRPF ने बरामद की 8 किलो IED

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में, चेरपाल और पालनार के बीच 8 किलो आईईडी बरामद हुई है.  सीआरपीएफ 222 बटालियन के जवानों ने नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में, चेरपाल और पालनार के बीच 8 किलो आईईडी बरामद हुई है. सीआरपीएफ 222 बटालियन के जवानों ने नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में सीएम की शपथ से पहले भी हुआ था IED ब्लास्ट
बता दें कि बीते दिसंबर को भी छत्तीसगढ़ में IED ब्लास्ट हुआ था. ये ब्लास्ट छत्तीसगढ़ में सीएम की शपथ से पहले नक्सली हमला में हुआ था. नक्सलियों ने नारायणपुर में IED ब्लास्ट किया था. इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि एक अन्य जख्मी हुआ था. यह हमला नारायणपुर में ऐसे वक्त पर हुआ, जब राजधानी में आयोजित समारोह में विष्णुदेव साय को सीएम पद की शपथ लेनी थी.

Advertisement

दिसंबर में सुकमा में हुआ था IED ब्लास्ट
बताया गया था कि नक्सलियों ने नारायणपुर के आमदई खदान में ये हमला किया था. यहां नक्सलियों ने IED प्लांट किया था. इसकी चपेट में CAF 9वीं बीएन बटालियन के जवान आ गए थे. इस हमले में CAF कांस्टेबल कमलेश साहू शहीद हो गए थे, जबकि आरक्षक विनय कुमार साहू घायल हुए हैं. SP पुष्कर शर्मा ने हमले की पुष्टि की थी.

इससे पहले नक्सलियों ने सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट किया था. इसमें दो सुरक्षाकर्मी जख्मी गए थे. विस्फोट किस्ताराम पुलिस थाना क्षेत्र में हुआ था. यहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गश्त कर रही थी. तभी यह ब्लास्ट हुआ.

मेरठ में चार टाइम बम के साथ संदिग्ध गिरफ्तार
बता दें कि, उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां मेरठ में चार टाइम बम के साथ एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी का नाम जावेद शेख है. यूपी एसटीएफ ने ये कार्रवाई की है. पकड़े गए आरोपी जावेद के पास से 4 बॉटल टाइम बम बरामद हुआ है, बॉटल की मदद से IED बनाया गया था.

Advertisement

क्या बोला आरोपी
आरोपी जावेद ने पूछताछ में बताया की उसे ये बम बनाने का ऑर्डर इमराना नाम की एक महिला ने दिया था. जांच में ये भी सामने आया कि जावेद नेपाल भी आता-जाता है और वहां से उसका गहरा कनेक्शन है. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आतंकी एंगल सामने नहीं आया है लेकिन सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement