Advertisement

ओडिशा में 2 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, कई हमलों में थी शामिल

ओडिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों पर कई हमलों में शामिल दो लाख की इनामी महिला नक्सली मड़वी उर्फ लके को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि लके छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की निवासी है और कई आपराधिक मामलों में वांछित थी. आरोपी लके 2018 से 2021 के बीच ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में सुरक्षा बलों के साथ हुई नौ मुठभेड़ों में शामिल रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

ओडिशा के मलकानगिरी जिले में शुक्रवार को पुलिस ने 2 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला का नाम मड़वी उर्फ लके (29) है जो नक्सलियों के प्रोटेक्शन टीम की सदस्य है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि लके छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की निवासी है और कई आपराधिक मामलों में वांछित थी. उसे मलकानगिरी जिले के एमवी-79 थाना क्षेत्र के कुरती जंगल से गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई को दक्षिण-पश्चिम रेंज के डीआईजी नीति शेखर के नेतृत्व में अंजाम दिया गया.

Advertisement

डीआईजी शेखर ने बताया कि लके 2018 से 2021 के बीच ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश में सुरक्षा बलों के साथ हुई नौ मुठभेड़ों में शामिल रही है. इन घटनाओं में सुरक्षाबलों पर हमले और अन्य आपराधिक गतिविधियां शामिल हैं.

लके की गिरफ्तारी को सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. वह लंबे समय से पुलिस के रडार पर थी और उसकी गतिविधियों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई जा रही थीं.

सुरक्षा बलों का कहना है कि महिला नक्सली की गिरफ्तारी से नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी. इसके अलावा, यह गिरफ्तारी क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. पुलिस ने बताया कि मड़वी से पूछताछ जारी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement