Advertisement

'अपने हितों के लिए कुछ भी कर सकता है अमेरिका...', फारूक अब्दुल्ला ने मोदी सरकार को चेताया

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुक अब्दुल्ला ने अपनी चिंता के पीछे बीते कुछ दशकों में हुई बड़ी ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र किया और उदाहरण में कह कि, अमेरिका ने सद्दाम हुसैन, गद्दाफी को उखाड़ फेंका. वह अपने हितों के लिए कुछ भी कर सकता है. उन्होंने मोदी सरकार को चेताते हुए कहा कि, मोदी सरकार को अमेरिका के नापाक मंसूबों के प्रति सतर्क रहना चाहिए.

फारुक अब्दुल्ला ने जताई बांग्लादेश को लेकर चिंता फारुक अब्दुल्ला ने जताई बांग्लादेश को लेकर चिंता
सुनील जी भट्ट
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में हुए राजनीतिक घटनाक्रम और वहां पनपी अराजक स्थिति पर विश्वभर की निगाहें बनी हुई हैं. वहीं इस घटनाक्रम के बाद भारत को भी सतर्क रहने जैसी हिदायतें मिल रही है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कांन्फ्रेंस संरक्षक फारूक अब्दुल्ला ने भी बांग्लादेश की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने मोदी सरकार को सतर्क रहने के लिए कहा है.

Advertisement

अमेरिका पर जताया साजिश का संदेह
आजतक से बातचीत में, फारूक अब्दुल्ला ने अमेरिका पर भारत के खिलाफ बांग्लादेश जैसी स्थिति पैदा करने की साजिश रचने का संदेह जताया है. उन्होंने कहा कि, 'बांग्लादेश संकट के पीछे अमेरिका, चीन और पाकिस्तान सहित विदेशी शक्तियां हो सकती हैं. उन्होंने चिंतित होते हुए कहा कि, ऊपर वाला ही जानता है कि ये ताकतें भारत के खिलाफ क्या योजना बना रही होंगी.'

सद्दाम हुसैन और गद्दाफी का दिया उदाहरण
उन्होंने अपनी चिंता के पीछे बीते कुछ दशकों में हुई बड़ी ऐतिहासिक घटनाओं का जिक्र किया और उदाहरण में कहा कि, 'अमेरिका ने सद्दाम हुसैन, गद्दाफी को उखाड़ फेंका. वह अपने हितों के लिए कुछ भी कर सकता है. उन्होंने मोदी सरकार को चेताते हुए कहा कि, मोदी सरकार को अमेरिका के नापाक मंसूबों के प्रति सतर्क रहना चाहिए. भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय साजिशों के खिलाफ सरकार और विपक्ष को एकजुट रहना चाहिए.'

Advertisement

बांग्लादेश हुआ अंतरराष्ट्रीय साजिश का शिकार
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 'बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय साजिशों का शिकार हुआ है. कुछ ताकतों को भारत के साथ बांग्लादेश की दोस्ती पसंद नहीं है.  आवामी लीग और शेख हसीना धर्मनिरपेक्ष हैं, लेकिन वे छात्रों के आंदोलन से नहीं निपट सकते. खालिदा जिया, उनकी बीएनपी पार्टी और जमात-ए-इस्लामी भारत विरोधी हैं. उन्होंने शेख मुजीबुर रहमान और अवामी लीग के खिलाफ नफरत फैलाई है.'

नवगठित अंतरिम सरकार से जताई उम्मीदें
उन्होंने कहा कि 'कुछ कट्टरपंथी इस्लामी ताकतें बांग्लादेश में हिंदू और आवामी लीग के नेताओं पर हमले की योजना बना रही हैं.  उम्मीद है कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली नई सरकार बांग्लादेश में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करेगी. शेख हसीना भारत की बहुत अच्छी दोस्त रही हैं. हमें हरसंभव तरीके से उसकी मदद करनी चाहिए.'

आम आदमी पार्टी पर कही ये बात
नेशनल कॉन्फ्रेंस संरक्षक फारूक अब्दुल्ला ने आम आदमी पार्टी को लेकर भी बात की. उन्होंने आप नेता मनीष सिसौदिया को जमानत देने के उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत किया. मुझे खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट अब अपना अधिकार जता रहा है. आशा है कि अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही रिहा होंगे. 

बांग्लादेश में बनी अंतरिम सरकार
बता दें कि, बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद अब वहां अंतरिम सरकार बन गई है. नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शपथ ग्रहण कर ली है. स्थानीय समयानुसार गुरुवार रात 8 बजे शपथ ली गई.  यूनुस अंतरिम सरकार का नेतृत्व संभालने के लिए गुरुवार को पेरिस से ढाका पहुंचे थे.

Advertisement

मोहम्मद यूनुस के हाथों में सौंपा गया नेतृत्व
बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक अशांति और विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे के बाद अंतरिम सरकार का गठन किया गया है. ग्रामीण बैंक के संस्थापक और मशहूर सोशल एक्टिविस्ट यूनुस अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगे. विशेष रूप से, बांग्लादेश की एक अदालत ने कार्यभार संभालने से ठीक एक दिन पहले श्रम कानून उल्लंघन मामले में यूनुस की पिछली सजा को भी पलट दिया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement