Advertisement

'NCC और NSS ऐसे संगठन, जो युवाओं को राष्ट्रीय सरोकार से जोड़ते हैं', बोले- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि युवा विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी बनने जा रहे हैं. NCC NSS के युवाओं, आर्टिस्टों से मुलाकात में पीएम मोदी ने कहा युवाओं में ऊर्जा होती है, ताजगी होती है, जोश होता है, जुनून होता है, नयापन होता है.

NCC-NSS के युवाओं के बीच पीएम मोदी NCC-NSS के युवाओं के बीच पीएम मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

गणतंत्र दिवस कार्यक्रम से पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली में NCC कैडेटों, NSS स्वयंसेवकों और कलाकारों के साथ बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि युवा विकसित भारत के सबसे बड़े लाभार्थी बनने जा रहे हैं. NCC NSS के युवाओं, आर्टिस्टों से मुलाकात में पीएम मोदी ने कहा युवाओं में ऊर्जा होती है, ताजगी होती है, जोश होता है, जुनून होता है, नयापन होता है.

Advertisement

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा, इस आजादी के अमृतकाल में आप सभी देश की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. पीएम मोदी बोले NCC और NSS ऐसे संगठन हैं, जो युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय लक्ष्यों से, राष्ट्रीय सरोकारों से जोड़ते हैं. कोरोना काल में जिस प्रकार NCC और NSS के वॉलंटियर्स ने देश के सामर्थ्य को बढ़ाया, ये पूरे देश ने अनुभव किया है.

'ये दो संकल्प हैं देश के युवाओं की जिम्मेदारी'

इस दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा, देश अपनी 'विरासत पर गर्व' और 'गुलामी की मानसिकता से मुक्ति' के संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है. ये संकल्प भी देश के युवाओं के लिए एक जिम्मेदारी हैं. पीएम मोदी ने इस दौरान युवाओं से कहा, आपको अनदेखी संभावनाओं को सर्च करना है, अनछुए क्षेत्रों को एक्सप्लोर करना है और अकल्पनीय सॉल्यूशन को खोजना है.

Advertisement

'G20 के बारे में पढ़ें'

पीएम मोदी बोले इस साल हमारा भारत G20 की अध्यक्षता भी कर रहा है. ये भारत के लिए एक बड़ा अवसर है. आप इसके बारे में भी जरूर पढ़ें, स्कूल, कॉलेज में भी इससे जुड़ी चर्चा करें. इस समय देश अपनी विरासत पर गर्व और गुलामी की मानसिकता से मुक्ति का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज देश में युवाओं के जितने नए अवसर हैं, वो अभूतपूर्व हैं. आज देश स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियान चला रहा है. स्पेस सेक्टर से लेकर एनवॉयरनमेंट और क्लाइमेट से जुड़े चैलेंज तक भारत आज पूरी दुनिया के भविष्य के लिए काम कर रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement