Advertisement

9वीं क्लास की किताब में हर्ष मंदर की स्टोरी पर बवाल, NCERT को बाल आयोग का नोटिस

Harsh Mander ncert book chapter: 9वीं क्लास की किताब में हर्ष मंदर की स्टोरी पर बवाल हो रहा है. अब NCERT को बाल आयोग (NCPCR) का नोटिस मिला है.

 हर्ष मंदर (फाइल फोटो) हर्ष मंदर (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • 9वीं क्लास की किताब में हर्ष मंदर की लिखी स्टोरी
  • NCERT से बाल आयोग ने एक हफ्ते में जवाब मांगा

NCERT की किताब में हर्ष मंदर (Harsh Mander) की लिखी कहानी छापने पर विवाद हो गया है. इसके खिलाफ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने आपत्ति दर्ज कराते हुए NCERT से जवाब मांगा है.

बता दें कि 9वीं क्लास की NCERT की किताब में एक चैप्टर (कहानी) हर्ष मंदर ने लिखा है, जिसपर आपत्ति जताई गई है. NCERT से कहा गया है कि उसको एक हफ्ते में जवाब देना है. 

Advertisement

NCPCR की तरफ से चेयरपर्सन प्रियंक कानूनगो ने आपत्ति जताई है. उन्होंने बताया कि कमीशन को 9वीं क्लास की इंग्लिश की किताब Moments में छपी कहानी ‘Weathering the Storm in Ersama’ के खिलाफ शिकायत मिली थी, जिसके लेखक हर्ष मंदर हैं.

यह भी पढ़ें - हर्ष मंदर के दो एनजीओ पर FIR, CAA- NRC प्रोटेस्ट में बच्चों को यूज करने का आरोप

हर्ष मंदर से क्या है आपत्ति?

शिकायत में यह बात उठाई गई है कि किताब में ऐसे शख्स की लिखी स्टोरी कैसे छापी जा सकती है जो कि देश में चिल्ड्रन होम्स चलाते हुए मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी हो. बता दें कि Harsh Mander के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जांच जारी है.

National Commission for Protection of Child Rights sought an explanation from NCERT on inclusion of a story by activist Harsh Mandar, who is being investigated by ED

Commission has sought an explanation from NCERT within a week, asked it to take appropriate action pic.twitter.com/HdKMo1r0CM

Advertisement
— ANI (@ANI) April 5, 2022

NCPCR ने ही पिछले साल जुलाई में दिल्ली हाईकोर्ट को बताया था कि उसने दो चिल्ड्रन होम्स के खिलाफ एक्शन की मांग की है, जिनपर अनियमितताओं के आरोप हैं. दोनों चिल्ड्रन होम्स हर्ष मंदर से जुड़े थे. इसके अलावा कमीशन ने A Home on the Street और Paying for his tea नाम के चैप्टर पर भी आपत्ति जताई गई है. कहा गया है कि बच्चों की देखभाल और सुरक्षा के वास्तविक परिदृश्य को इनमें नजरअंदाज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement