Advertisement

मुगल दरबार और इस्लाम के चैप्टर शामिल कर सकता है केरल शिक्षा बोर्ड, SCERT की मीटिंग में चर्चा

केरल शिक्षा बोर्ड, एनसीईआरटी द्वारा अलग-अलग विषयों पर हटाए गए चैप्टर्स को शामिल कर सकता है. इसको लेकर मंगलवार को SCERT की बैठक में चर्चा हुई. अब इस मामले पर आखिरी फैसला सीएम पी विजयन ही लेंगे.

फाइल फोटो फाइल फोटो
शिबिमोल
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

एनसीईआरटी ने भारतीय इतिहास के चैप्टर से मुगल दरबार और शासक विषय को हटा दिया है. इसके साथ ही 11वीं कक्षा की किताब से इस्लाम का उदय, संस्कृतियों में टकराव, औद्योगिक क्रांति और समय की शुरुआत के चैप्टर हटा दिए गए हैं. विपक्षी दलों और कई इतिहासकारों ने इसका विरोध भी किया. वहीं केरल शिक्षा बोर्ड ने इन चैप्टर्स को सिलेबस में शामिल रखने का फैसला किया है. 

Advertisement

बीते सोमवार को पाठ्यक्रम संचालन कमेटी की बैठक में राज्य सरकार को एनसीईआरटी द्वारा छोड़े गए हिस्सों को शामिल करने के उपाय सुझाए गए थे. मंगलवार को हुई स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) की मीटिंग में NCERT द्वारा हटाए गए चैप्टर को शामिल करने की चर्चा हुई.  

मीटिंग में कमेटी ने सरकार के साथ इस मामले पर चर्चा करने और निर्णय लेने के लिए शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी को अधिकृत किया. हालांकि इसको लेकर अंतिम निर्णय राज्य सरकार और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के पास है.  

इससे पहले शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने कहा था कि राज्य अपने स्कूल पाठ्यक्रम में NCERT द्वारा हटाए गए कुछ हिस्सों को शामिल करेगा. NCERT ने स्कूली पाठ्य पुस्तकों से मुगल इतिहास, गुजरात दंगों और डार्विन के विकासवाद के सिद्धांत को बाहर कर दिया था. 

Advertisement

राज्य सरकार ने इन चैप्टर्स को सिलेबस से हटाने के NCERT के कदम का विरोध किया था. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा था कि राजनीतिक मकसद से NCERT की पाठ्यपुस्तकों से कुछ चैप्टर्स और खंडों को हटाने का फैसला न केवल इतिहास को नकारना है बल्कि आपत्तिजनक भी है.  

उन्होंने कहा, "ऐतिहासिक तथ्यों को पाठ्यपुस्तकों से हटाकर आप उन्हें खारिज नहीं कर सकते हैं, जो असुविधाजनक हैं. यह स्पष्ट है कि इस तरह के उपायों के माध्यम से पाठ्यपुस्तकों का पूर्ण रूप से भगवाकरण करने का उद्देश्य है." 

इन किताबों से हटेंगे ये चैप्‍टर्स 

NCERT की कक्षा 12वीं की किताब 'थीम्‍स ऑफ इंडियन हिस्‍ट्री 2' के चैप्‍टर 'किंग्‍स एंड क्रॉनिकल्‍स: द मुगल कोर्ट' को पाठ्यक्रम से हटा दिया गया है. इसके साथ ही कक्षा 11वीं की किताब थीम्‍स इन वर्ल्‍ड हिस्‍ट्री से 'सेंट्रल इस्‍लामिक लैंड्स', 'कंफ्रंटेशन ऑफ कल्‍चर्स', और 'द इस्‍लामिक रेवोल्‍यूशन' चैप्‍टर्स भी हट गए हैं. नागरिक शास्त्र और विज्ञान विषय से भी कई चैप्टर हटाए गए हैं. हालांकि सबसे ज्यादा विरोध इतिहास विषय से चैप्टर्स हटाने को लेकर किया जा रहा है. 

 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement