Advertisement

'अडानी का नाम लेना होगा, उन्होंने 25 करोड़ का चेक भेजा', AI प्रोजेक्ट पर मिला साथ तो NCP सुप्रीमो ने की उद्योगपति की तारीफ

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बिजनेसमैन गौतम अडानी की एक बार फिर तारीफ की है. बारामती में एक नए प्रौद्योगिकी केंद्र के निर्माण में वित्तीय मदद के लिए शरद पवार ने उद्योगपति अडानी को धन्यवाद दिया है.

गौतम अडानी और शरद पवार (फाइल फोटो) गौतम अडानी और शरद पवार (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:34 AM IST

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने एक बार फिर उद्योगपति गौतम अडानी की तारीफ की है. शनिवार को पुणे जिले के बारामती में एक नए प्रौद्योगिकी केंद्र के निर्माण में वित्तीय मदद के लिए उद्योगपति को धन्यवाद दिया है. पवार बारामती में विद्या प्रतिष्ठान के इंजीनियरिंग विभाग में रोबोटिक लैब के उद्घाटन के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे. 

Advertisement

इस कार्यक्रम में फिनोलेक्स जे पावर सिस्टम्स लिमिटेड के चेयरमैन दीपक छाबरिया भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि विद्या प्रतिष्ठान संस्थान ने एक नया प्रोजेक्ट हाथ में लिया है, टेक्नोलॉजी के कारण इंजीनियरिंग क्षेत्र तेजी से बदल रहा है. एक ऐसा वर्ग बनाना बहुत जरूरी है जो आगे बढ़ने के लिए इन बदलावों को स्वीकार करने के लिए तैयार हो.  

गौतम अडानी से क्यों मिले शरद पवार? एनसीपी विधायक जयंत पाटिल ने बताई वजह

शरद पवार ने कहा, "हम भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पहला सेंटर बना रहे हैं और निर्माण कार्य चल रहा है. इस परियोजना पर 25 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है. इसके लिए फंड की व्यवस्था हो चुकी है. मेरी अपील के बाद हमारे सहयोगियों ने इसमें मदद की और तुरंत अपना समर्थन दिया. फर्स्ट सिफोटेक जो देश में निर्माण क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण कंपनी है, उन्होंने इस परियोजना में 10 करोड़ रुपये की मदद करने का फैसला किया है, मैं उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं. इस मौके पर गौतम अडानी का नाम लेना होगा, उन्होंने 25 करोड़ रुपये का चेक संस्था को भेजा है, इन दोनों की मदद से हम आज इस जगह पर ये दोनों प्रोजेक्ट स्थापित कर रहे हैं और काम भी शुरू हो गया है.'' 

Advertisement

एनसीपी सुप्रीमो ने यह भी बताया कि 17 से 22 जनवरी तक हम कृषि विकास प्रतिष्ठान के सहयोग से बारामती में एक कृषि प्रदर्शनी लगा रहे हैं और इसमें लाखों किसान हिस्सा लेंगे. 

बारामती में पहली स्मार्ट फैक्ट्री का फैसला

एनसीपी चीफ ने कहा, "आज मार्केट में मशीन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक और कम्प्यूटर जानने-समझने वाले मैनपॉवर की जरूरत है. यदि इस बढ़ती मांग को पूरा करना है, तो देश और विदेश दोनों में नई तकनीक वाले कुशल इंजीनियरों की भारी आवश्यकता है. इन सभी चुनौतियों और अवसरों को ध्यान में रखते हुए, विद्या प्रतिष्ठान ने बारामती में लगभग चार हजार वर्ग फीट में ग्रामीण क्षेत्र की पहली स्मार्ट फैक्ट्री बनाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए काम भी शुरू कर दिया गया है.'' 

विपक्ष के कई नेताओं ने किया अडानी का विरोध 

बता दें कि महाविकास अघाड़ी में एनसीपी की सहयोगी रही उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने हाल ही में धारावी पुनिर्विकास परियोजना को लेकर गौतम अडानी के खिलाफ एक विरोध मार्च निकाला था. इसके अलावा इंडिया गठबंधन के कई नेता केंद्र सरकार पर निशाना साधने के लिए अडानी को लेकर आलोचना करते रहे हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement