Advertisement

नमो भारत का अनोखा कॉम्पिटिशन, 10 हजार रुपये तक जीतने का मौका, इस डेट से पहले करें अप्लाई

नमो भारत ट्रेन में सफर करने के लिए प्रेरित करने के लिए एनसीआरटीसी द्वारा एक खास फोटो कॉम्पिटिशन आयोजित किया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या है कॉम्पिटिशन और जीतने पर क्या मिलेगा इनाम.

NCRTC Photo Competition (File Photo) NCRTC Photo Competition (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

देश की पहली रैपिड रेल 'नमो भारत' पटरियों पर दौड़ रही है और यात्रियों के सफर को आसान बना रही है. यात्रियों को नमो भारत ट्रेन में सफर के लिए प्रेरित करने के लिए एनसीआरटीसी द्वारा एक खास फोटो कॉम्पिटिशन आयोजित किया जा रहा है. इस कॉम्पिटिशन के जरिए आपके पास 10 हजार रुपये तक का इनाम जीतने का मौका. इस कॉम्पिटिशन की जानकारी एनसीआरटीसी ने अपने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर दी है. 

Advertisement

क्या है फोटोग्राफी कॉम्पिटिशन का विषय?
एनसीआरटीसी ने इस कॉम्पिटिशन का नाम 'लाइफ इन आरआरटीएस' रखा है. इस प्रतियोगिता का विषय 'लाइफ इन आरआरटीएस थ्रू माई लेंस' है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 20 दिसंबर 2023 तक आपको फोटो जमा करनी होंगी.

एनसीआरटीसी इस प्रतियोगिता के जरिए आम लोगों और उत्साही फोटोग्राफरों को क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के विभिन्न पहलुओं को फोटो के जरिए दिखाने का मौका दे रहा है. इस प्रतियोगिता के तहत अनुभवी फोटोग्राफर या रोजमर्रा के यात्रियों को नमो भारत की सुंदरता, विविधता और विशेष लम्हों को अपने कमरे में कैद कर फोटो जमा करनी होगी.

जानें कितना होगा इनाम?
NCRTC द्वारा आयोजित इस कॉम्पिटिशन में पहला स्थान पाने वाले विजेता को 10 हजार, दूसरा स्थान पाने वाले को 7,500 और तीसरा स्थान पाने वाले विजेता को 5,000 रुपये जीतने का मौका मिलेगा. इतना ही नहीं, प्रतियोगिता के विजेता की तस्वीरों को विभिन्न आरआरटीएस स्टेशनों, एनसीआरटीसी कॉर्पोरेट कार्यालय, प्रदर्शनियों और अन्य संभावित प्लेटफार्मों पर भी प्रदर्शित किया जाएगा.

Advertisement

कैसे लें कॉम्पिटिशन में हिस्साय़
अगर आप इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेना चाहते हैं तो आपको अपने नाम, आयु, पेशा, कॉलेज/कंपनी का नाम, आवासीय शहर, फोटो खींचने की तिथि/अवधि/स्थान, कैप्शन फोटोग्राफ, संपर्क नंबर और ई-मेल आईडी के साथ खींची गई फोटो को  pr@ncrtc.in पर 20 दिसंबर तक भेजना है. साथ ही, प्रतिभागी उनके द्वारा खींची गई तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एनसीआरटीसी के फेसबुक (@officialncrtc), इंस्टाग्राम (@officialncrtc) और X (twitter.com) एकाउंटस को टैग करके शेयर भी कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement