Advertisement

नई शिक्षा नीति पर गवर्नर कॉन्फ्रेंस कल, राष्ट्रपति-पीएम करेंगे संबोधित

इस कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री, राज्यों के विश्वविद्यालयों के कुलपति और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST
  • शिक्षा मंत्रालय ने किया है इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन
  • ट्रांसफॉर्मिंग हायर एजुकेशन में भूमिका पर होगी चर्चा
  • राज्यों के शिक्षा मंत्री, यूनिवर्सिटी के वीसी होंगे शामिल 

सरकार ने हाल ही में नई शिक्षा नीति की घोषणा की थी. अब शिक्षा मंत्रालय ने ट्रांसफॉर्मिंग हायर एजुकेशन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भूमिका को लेकर गवर्नर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है. 7 सितंबर को गवर्नर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत होगी.

गवर्नर कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में सभी राज्यों के शिक्षा मंत्री, राज्यों के विश्वविद्यालयों के कुलपति और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

Advertisement

समाचार एजेंसियों के मुताबिक इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से बयान जारी कर दी गई है. पीएमओ ने 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति को बड़े बदलाव के साथ स्कूल और उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने में मददगार बताया है. पीएमओ की ओर से कहा गया है कि यह एक भारत केंद्रित शिक्षा प्रणाली को लागू करते हुए न्यायसंगत और जीवंत ज्ञान से लैस समाज का निर्माण करने की दिशा में प्रयास है.

गौरतलब है कि इससे पहले शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के साथ नई शिक्षा नीति में किए गए बदलाव को लेकर कॉन्क्लेव आयोजित किया था. पीएम मोदी ने कॉन्क्लेव को भी संबोधित किया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement