Advertisement

सुभाष चंद्र बोस को 'राष्ट्रपुत्र' घोषित किया जाए, ओडिशा हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका

याचिका में आजाद हिंद फौज के स्थापना दिवस को नेशनल डे घोषित करने की भी मांग की गई है. कटक से सामाजिक कार्यकर्ता पिनाक पानी मोहंती ने याचिका दायर कर कहा कि देश की आजादी के लिए नेताजी के बलिदान की वजह से उन्हें राष्ट्रपुत्र के तौर पर मान्यता देनी चाहिए.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस नेताजी सुभाष चंद्र बोस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

आज देश स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 128वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर ओडिशा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है जिसमें मांग की गई है कि बोस को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपुत्र घोषित किया जाए.

याचिका में आजाद हिंद फौज के स्थापना दिवस को नेशनल डे घोषित करने की भी मांग की गई है. कटक से सामाजिक कार्यकर्ता पिनाक पानी मोहंती ने याचिका दायर कर कहा कि देश की आजादी के लिए नेताजी के बलिदान की वजह से उन्हें राष्ट्रपुत्र के तौर पर मान्यता देनी चाहिए.

Advertisement

याचिका में आजाद हिंद फौज के स्थापना दिवस 21 अक्टूबर को नेशनल डे घोषित करने की भी मांग की गई. इन मांगों के अलावा मोहंती ने भी मांग की है कि नेताजी के रहस्यमयी तरीके से लापता होने के सच को भी सार्वजनिक किया जाए. उन्होंने नेताजी के लापता होने को लेकर जस्टिस मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट भी सार्वजनिक करने की मांग की है.

इससे पहले मोहंती ने इस मामले पर प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्रालय को ज्ञापन सौंपा था लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने हाईकोर्ट का रुख किया. 

बता दें कि इस मामले पर ओडिशा हाईकोर्ट के कार्यवाहक जस्टिस अरिंदम सिन्हा और जस्टिस मृगांक शेखर साहू की पीठ के समक्ष सुनवाई हुई. कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए इस पर जवाब देने को कहा. इस मामले पर अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement