Advertisement

नए CBI निदेशक की नियुक्ति में देरी, बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद होगी चयन समिति की बैठक

सीबीआई डायरेक्टर का चयन करने के लिए उच्च स्तरीय चयन समिति प्रधानमंत्री, देश के चीफ जस्टिस और लोकसभा में विपक्ष के नेता से मिलकर बनती है. यही कमिटी सीबीआई डायरेक्टर का चयन करती है.

सीबीआई के नए डायरेक्टर की नियुक्ति में देरी (फाइल फोटो) सीबीआई के नए डायरेक्टर की नियुक्ति में देरी (फाइल फोटो)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST
  • सीबीआई निदेशक के चयन के लिए दो मई के बाद होगी मीटिंग
  • केंद्र सरकार ने एजी के के वेणुगोपाल को बताया
  • 2 मई तक खाली नहीं हैं अधीर रंजन चौधरी

देश में नए सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए अब बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद मीटिंग होगी. केंद्र सरकार ने AG के के वेणुगोपाल को पत्र लिखकर बताया कि सीबीआई के नए डायरेक्टर के चयन के लिए 2 मई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता विपक्ष और सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की मीटिंग होगी. 

पत्र में केंद्र सरकार ने कहा है कि नेता विपक्ष अधीर रंजन चौधरी 2 मई तक मीटिंग के लिए उपलब्ध नही ही पाएंगे. इस वजह से अभी मीटिंग नहीं हो पाएगी. इस लिए मीटिंग 2 मई के बाद रखी गई है. 

Advertisement

दरअसल दो मई को पश्चिम बंगाल विधान सभा चुनाव समेत पांच प्रदेशों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं. इसके बाद ही अधीर रंजन भी मीटिंग के लिए उपलब्ध हो पाएंगे. 
 
इससे पहले इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में पिछली सुनवाई में अदालत ने  केंद्र सरकार से कहा था कि वह सीबीआई के स्थायी डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए 2 मई से पहले चयन समिति की बैठक बुलाने पर विचार करे. इसके जवाब में सरकार ने दो मई से पहले मीटिंग बुलाने पर अपनी मजबूरी बताई और नेता विपक्ष की अनुपस्थिति का हवाला दिया. 

गौरतलब है कि सीबीआई डायरेक्टर का चयन करने के लिए उच्च स्तरीय चयन समिति प्रधानमंत्री, देश के चीफ जस्टिस और लोकसभा में विपक्ष के नेता से मिलकर बनती है. यही कमिटी सीबीआई डायरेक्टर का चयन करती है. सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई में AG के के वेणुगोपाल सुप्रीम कोर्ट को इस बाबत जानकारी देंगे. 

Advertisement

बता दें कि सीबीआई डायरेक्टर ऋषि कुमार शुक्ला 2 फरवरी को रिटायर हो गए थे. तब सरकार ने नए डायरेक्टर की नियुक्ति करने के बजाय प्रवीण सिन्हा को अंतरिम डायरेक्टर नियुक्त किया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement