Advertisement

Coronavirus Updates: कोरोना से मौतों में आज फिर उछाल, आंकड़ा पहुंचा 4200 पार, लेकिन नए केस हुए कम

Coronavirus Updates: देश में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में कोरोना के  2,59,591 नए केस सामने आए हैं. जोकि गुरुवार के मुकाबले कम हैं. वहीं, इस दौरान 4,209 लोगों की जान भी गई है.

Coronavirus Cases In India Coronavirus Cases In India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST
  • 24 घंटे में कोरोना से 4,209 लोगों की मौत
  • 3,57,295 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

देश में कोरोना की रफ्तार पहले के मुकाबले अब कम होती दिख रही है. लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है. शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2,59,591 नए केस सामने आए हैं. वहीं, मौत का आंकडा गुरुवार की तुलना में ज्यादा है. कोरोना से 4,209 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, राहत की बात ये है कि रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है. 24 घंटों में 3,57,295 कोरोना मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. 

Advertisement

देश में कोरोना का स्थिति
कोरोना के कुल मामले- 2,60,31,991
कुल डिस्चार्ज- 2,27,12,735
कुल एक्टिव केस- 30,27,925
मौत का कुल आंकड़ा- 2,91,331

बात करें देश में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की तो 20 मई तक देशभर में 19 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.  ये आंकड़ा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है.  मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि गुरुवार को टीकाकरण अभियान के 125वें दिन पर, कुल 14,56,088 वैक्सीन खुराक दी गई. 12,73,785 लोगों को  पहली खुराक और 1,82,303 दूसरी खुराक दी गई है. 
 

20 लाख सैंपलों की हुई जांच: ICMR
मंत्रालय ने कहा कि 18-44 आयु वर्ग के 7,36,514 लाभार्थियों ने गुरुवार को अपनी पहली खुराक ली और 1 मई को टीकाकरण अभियान के चरण -3 की शुरुआत के बाद से कुल मिलाकर यह संख्या 85,84,054 तक पहुंच गई है. वहीं, दूसरी तरफ भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के लिए 20,61,683 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. बता दें कि गुरुवार तक कुल 32,44,17,870 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement