Advertisement

दिल्ली में सज गया किताबों का महाकुंभ, जानें टिकट बुकिंग से लेकर वर्ल्ड बुक फेयर की सभी डिटेल्स

51वें वर्ल्ड बुक फेयर की शुरुआत आज यानी शनिवार से हो रही है. बड़ी संख्या में लोग इस मेले में पहुंचते हैं. अगर आप भी इसका हिस्सा बनना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कैसे करें बुकिंग और क्या है टाइमिंग.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

New Delhi World Book Fair: किताब प्रेमियों के लिए उनका पसंदीदा मेला आज यानी 10 फरवरी से सजने को तैयार है. शनिवार से प्रगति मैदान में 51वे विश्व पुस्तक मेला की शुरुआत हो रही है.  यह विश्व पुस्तक मेला 10 से 18 फरवरी के बीच आयोजित किया जा रहा है. 18 फरवरी तक चलने वाले इस पुस्तक मेला का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान करेंगे.

Advertisement

जानें टाइमिंग
पुस्तक मेला में बड़ों से लेकर बच्चों तक, सभी के लिए बहुत कुछ खास चीजें हैं. वहीं, इस बार की थीम है बहुभाषी भारत, एक जीवंत परंपरा (Multilingual India, A Living Tradition). आज से 18 फरवरी तक हर रोज आप सुबह 11 बजे से रात 08 बजे तक पुस्तक मेला जा सकते हैं. 

बच्चों के लिए हॉल नंबर 3 में बाल मंडप लगा हुआ है. यहां बच्चे पेंटिंग करके रंगों के साथ खेल सकते हैं. हिंदी, अंग्रेजी या अन्य भाषाओं में लेखकों से कहानी, कविता या अन्य किस्से सुन सकते हैं. बच्चों के लिए सांस्कृति प्रस्तुतियां भी विशेष आकर्षण हैं. अगर आपका बच्चा खुद कोई कहानी-कविता सुनाना चाहता है तो बाल मंडप के मंच पर अपनी बात रख सकता है.

कितना होगा किराया?
दिल्ली वर्ल्ड बुक फेयर के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से टिकट खरीद सकते हैं. अगर किराए की बात करें तो स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और विशेष रुप से सक्षम लोगों के लिए मेले में एंट्री फ्री रहेगी. वहीं, अगर बच्चे स्कूल की ड्रेस में नहीं हैं प्रति बच्चा 10 रुपये किराया होगा. वहीं, व्यस्कों के लिए एंट्री फीस 20 रुपये तय की गई है.

Advertisement

ऑनलाइन टिकट बुकिंग का तरीका
विश्व पुस्तक मेला के टिकट के लिए आर ITPO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. टिकट बुकिंग के लिए आपको www.indiatradefair.com की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने, बाय टिकट फॉर वर्ल्ड बुक फेयर का ऑपशन आएगा. इस पर क्लिक करते ही आपको टिकट बुकिंग के पेज पर डायरेक्ट किया जाएगा. डायरेक्ट किए गए लिंक पर आप आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे. 

ऑफलाइन टिकट बुकिंग?
दिल्ली-नोएडा के कुछ मेट्रो स्टेशन पर आप बुक फेयर के लिए टिकट खरीद सकते हैं. वेलकम, दिलशाद गार्डन, रिठाला, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, कश्मीरी गेट, राजीव चौक, नोएडा सेक्टर-52, नोएडा सिटी सेंटर, बॉटनिकल गार्डन, वैशाली, इंद्रप्रस्थ, सुप्रीम कोर्ट, मंडी हाउस, कीर्ति नगर, द्वारका, मुनिरका, आईटीओ, आईएनए और हौज़ खास जैसे मेट्रो स्टेशनों से आप टिकट खरीद सकते हैं. 

बुक फेयर से जुड़ी बाकी डिटेल्स
सवाल: क्या कार्यक्रम स्थल से एक बार निकलने के बाद दोबारा प्रवेश कर सकेंगे?
जवाब: नहीं

सवाल: क्या आयोजन स्थल पर पार्किंग उपलब्ध है?
जवाब: गेट 4 के सामने भैरों मंदिर पार्किंग और बेसमेंट 1 और 2 (सीमित स्पेस) में पार्किंग कर सकते हैं. 

सवाल: क्या कार्यक्रम स्थल पर खाने की व्यवस्था होगी?
जवाब: कार्यक्रम स्थल के फूड कोर्ट में खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement

बता दें, नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में इस बार ई-लर्निंग के प्रति उत्साह को देखते हुए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की शुरुआत की जाएगी. बच्चों के लिए ई-जादुई पिटारा विश्व पुस्तक मेले में ही देश को समर्पित किया जाएगा. वहीं, विश्व पुस्तक मेला में 1000 से अधिक प्रकाशक शामिल हो रहे हैं. 40 से ज्यादा देशों के प्रकाशक और प्रतिनिधि यहां आपको मिलेंगे. सऊदी अरब इस बार का मेहमान देश है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement