Advertisement

अग्नि सीरीज की नई मिसाइल Agni Prime का सफल परीक्षण, 2000 KM तक करेगी मार

डीआरडीओ ने सोमवार को अग्नि प्राइम या अग्नि पी (Agni Prime) मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. यह अग्नि क्लास की ही न्यू जेनरेशन वाली एडवांस मिसाइल है.

अग्नि प्राइम मिसाइल का परीक्षण सफल अग्नि प्राइम मिसाइल का परीक्षण सफल
अभिषेक भल्ला
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST
  • डीआरडीओ ने अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया
  • अग्नि प्राइम की रेंज 1 हजार से 2 हजार किलोमीटर के बीच है

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO)  ने सोमवार को एक और मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इसका नाम अग्नि प्राइम मिसाइल है. अग्नि प्राइम या अग्नि पी (Agni Prime) मिसाइल अग्नि क्लास की ही न्यू जेनरेशन वाली एडवांस मिसाइल है. इसकी रेंज 1 हजार से 2 हजार किलोमीटर के बीच है.

यह बैलिस्टिक मिसाइल न्यूक्लियर बम को लेकर जाने में सक्षम है. सोमवार को ओडिशा के बालासोर में मौजूद डॉक्टर अब्दुल कलाम द्वीप के पास से इसका परीक्षण किया गया. यह परीक्षण 28 जून को सुबह करीब 11 बजे हुआ था.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वी तट के पास कई टेलीमेट्री और रडार स्टेशन लगाए गए थे, जिन्होंने अग्नि पी के परीक्षण पर नजर रखी थी. परीक्षण में पाया गया कि उच्च स्तर की सटीकता के साथ इसने सभी उद्देश्यों को पूरा किया.

बाकी अग्नि मिसाइलों से हल्की है अग्नि-प्राइम

जानकारी मिली है कि अग्नी-I एक सिंगल स्टेज मिसाइल थी, वहीं अग्नि प्राइम की दो स्टेज होती हैं. अग्नि प्राइम का वजन इसके पिछले वर्जन से हल्का भी है. 4 हजार किलोमीटर की रेंज वाली अग्नि-IV और पांच हजार किलोमीटर की रेंज वाली अग्नि-V से इसका वजन हल्का है. बता दें कि अग्नि-I का 1989 में परीक्षण किया गया था. फिर 2004 से इसे सेना में शामिल किया गया. उसकी रेंज 700-900 किलोमीटर के बीच थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement