Advertisement

जामनगर के वनतारा में पांच चीता शावकों का जन्म, जल्द होगी जंगल वापसी

दक्षिण अफ्रीकी पशु चिकित्सक डॉ. एड्रियन टॉर्डिफ़ ने चीता गर्भावस्था और शावकों के जन्म की प्रक्रिया के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "चीते की गर्भावस्था की पहचान करना मुश्किल होता है, लेकिन शावकों का जन्म और उनकी सक्रियता यह दिखाती है कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं."

वनतारा में 5 चीता शावकों का जन्म वनतारा में 5 चीता शावकों का जन्म
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

भारत में चीता संरक्षण के लिए चलाए जा रहे वनतारा कार्यक्रम के तहत जामनगर में पांच चीता शावकों का जन्म हुआ है. उद्यमी अनंत अंबानी द्वारा स्थापित वनतारा संगठन के संरक्षण प्रयासों का परिणाम यह है कि पांचों शावक स्वस्थ हैं और भारत में चीतों को उनके प्राकृतिक आवास में दोबारा बसाने की दिशा में एक बड़ा कदम हैं. वनतारा के विशेषज्ञों ने बताया कि इन शावकों को जल्द ही जंगल में छोड़ा जाएगा, ताकि देश की जैव विविधता को फिर से स्थापित किया जा सके. माँ चीता ‘स्वरा’ और उसके सभी शावक पूरी तरह स्वस्थ हैं और उनकी देखभाल वन्यजीव विशेषज्ञों की एक टीम कर रही है.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीकी पशु चिकित्सक डॉ. एड्रियन टॉर्डिफ़ ने चीता गर्भावस्था और शावकों के जन्म की प्रक्रिया के बारे में बताया. उन्होंने कहा, "चीते की गर्भावस्था की पहचान करना मुश्किल होता है, लेकिन शावकों का जन्म और उनकी सक्रियता यह दिखाती है कि वे पूरी तरह स्वस्थ हैं." शावक अब अपने विशेष आवास में दौड़ने-चलने लगे हैं. कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक क्रेग गौव्स ने कहा कि माँ और शावकों को मानव हस्तक्षेप से बचाने के लिए उनके आवास में छिपे हुए कैमरे लगाए गए हैं. उन्होंने इस सफलता को भारत के जैव विविधता संरक्षण प्रयासों के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया।

वनतारा का चीता संरक्षण कार्यक्रम भारत सरकार की चीतों को फिर से जंगल में बसाने की पहल का समर्थन करता है. यह कार्यक्रम चीतों को भारतीय जलवायु और परिस्थितियों के अनुकूल बनाने पर केंद्रित है. वनतारा स्थानीय समुदायों को संरक्षण प्रयासों में शामिल करने और चीतों के लिए स्थायी पारिस्थितिक तंत्र बनाने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement