
रोजगार के सवाल को लेकर चौतरफा घिरी केंद्र सरकार के सामने अब एक नया सवाल खड़ा हो गया है. ये सवाल डीएमके नेता कनिमोझी ने SSC-CGL Recruitment 2022 की परीक्षाओं को लेकर उठाया है. उनका आरोप है कि इन परीक्षाओं में क्षेत्रीय भाषाओं की अनदेखी की गई है. क्षेत्रीय भाषाओं का उपयोग नहीं करने का वह विरोध करती हैं.
गैर हिंदी भाषा को शामिल न करने का विरोध
कनिमोझी ने ट्वीट किया कि वह केंद्र सरकार की उस घोषणा का कड़ा विरोध करती हैं, जिसमें केंद्र सरकार के विभागीय पदों के लिए कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सीजीएल परीक्षाओं में केवल अंग्रेजी और हिंदी का उपयोग करने की बात कही गई है. भारतीय संघ की संप्रभुता इसके बहुलवाद में निहित है.
सिर्फ हिंदी और अंग्रेजी में होगी परीक्षा
बता दें कि SSC ने केंद्र सरकार के विभागों में करीब 20 हजार सरकारी नौकरियों के लिए अधिसूचना जारी की है. यह परीक्षा सिर्फ हिंदी या अंग्रेजी भाषा में ही आयोजित की जाएगी. इसी बात को लेकर भाषा का विवाद खड़ा हुआ है और इसका कड़ा विरोध हो रहा है.
किन पदों पर निकलीं भर्तियां?
एसएससी सीजीएल भर्ती 2022 के जरिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय/विभाग/संगठनों में ग्रुप बी और सी के 20,000 रिक्त पदों को भरा जाएगा. इनमें अलग-अलग विभागों में असिस्टेंट, असिस्टेंट ऑफिसर, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, अकाउंटेंट, अपर डिवीजन क्लर्क समेत कई पद शामिल हैं.
इस दिन तक कर सकेंगे एप्लाई
आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर 2022 रात 11 बजे तक है. साथ ही रात 11 बजे के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.