Advertisement

कोरोना के नाम रहा 2020, नए जोश और नई उम्मीदों के साथ आज से नए साल की शुरुआत

aajtak.in | नई दिल्ली | 01 जनवरी 2021, 6:41 AM IST

New Year 2021 celebration: दुनिया में नया साल 2021 नई उम्मीदों के साथ दस्तक दे रहा है. साल 2020 अब इतिहास हो गया. गुजरे साल में दुनिया ने कोरोना जैसी महामारी का सामना किया. अब नए साल से नई उम्मीदें हैं और आशा है कि 2021 सब कुछ सामान्य कर देगा. भारत में भी साल 2021 का आगाज हो गया है, लेकिन न्यूजीलैंड में सबसे पहले नए साल का आगाज हो गया.

हाइलाइट्स

  • दुनिया में दस्तक दे रहा है नया साल 2021
  • न्यूजीलैंड में सबसे पहला आया नया साल
  • भारत में कई राज्यों में नए साल के जश्न पर पाबंदियां
  • कोरोना के खतरे के चलते बरती जा रही सख्ती
11:11 PM (4 वर्ष पहले)

मुंबईः जुहू बीच पर 11 बजे से नाइट कर्फ्यू

Posted by :- Surendra Verma

कोरोना गाइडलाइंस के बीच नए साल की पूर्वसंध्या पर बड़ी संख्या में लोग मुंबई के जुहू बीच पर पहुंचे. हालांकि यहां पर रात 11 बजे से 6 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू लग गया है.

10:38 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्लीः रोशनी से नहाया खान मार्केट

Posted by :- Surendra Verma
10:31 PM (4 वर्ष पहले)

बंगालः दुर्गापुर में नए साल का जश्न

Posted by :- Surendra Verma
10:30 PM (4 वर्ष पहले)

नए साल में अब 100 मिनट से कम का वक्त

Posted by :- Surendra Verma

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद अब अपने यहां भी नया साल दस्तक देने जा रहा है. नया साल आने में अब 100 मिनट से भी कम का वक्त रह गया है. मुंबई के जुहू बीच पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. हालांकि यहां पर रात 11 बजे से 6 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू लग जाएगा.

Advertisement
10:08 PM (4 वर्ष पहले)

नए साल पर रोशनी में नहाया अमृतसर

Posted by :- Surendra Verma
अमृतसर का एक नजारा (पीटीआई)
10:05 PM (4 वर्ष पहले)

न्यूजीलैडः क्राइस्टचर्च में भी मना जश्न

Posted by :- Surendra Verma
न्यूजीलैड के क्राइस्टचर्च में नए साल का जश्न मनाते लोग (एपी)
9:56 PM (4 वर्ष पहले)

कल लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशीला रखेंगे PM मोदी

Posted by :- Surendra Verma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर ट्वीट कर कहा, 'साल 2021 के पहले दिन भारत के शहरी परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा. साथ ही लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखूंगा और पीएमएवाई (शहरी) और आशा-इंडिया (अफोर्डेबल सस्टेनेबल हाउसिंग एक्सेलरेटर) अवॉर्ड वितरित करेंगे. सुबह 11 बजे लाइव ज्वाइन करें.'

8:52 PM (4 वर्ष पहले)

केरलः कोवलम बीच पर 10 बजे तक की अनुमति

Posted by :- Surendra Verma

नए साल की पूर्व संध्या पर केरल के कोवलम बीच पर सिटी पुलिस ने लोगों को आज रात 10 बजे तक एकत्र होने की अनुमति दी है. हालांकि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी सलाह दी गई है. कोवलम बीच पर पिछले साल की तरह इस बार ज्यादा भीड़ नहीं है लेकिन जो लोग हैं उनमें से ज्यादातर ने मास्क पहन रखा है.

8:04 PM (4 वर्ष पहले)

शिमला में 34 घंटे में 22,910 गाड़ियां पहुंचीं

Posted by :- Surendra Verma

शिमला पुलिस के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में नए साल के जश्न में शिमला में पिछले 34 घंटे में 22,910 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं तो 15,966 गाड़ियां वापस लौट भी चुकी हैं.

Advertisement
7:22 PM (4 वर्ष पहले)

नई दिल्ली के प्रतिष्ठित ऑफिसों का भव्य नजारा

Posted by :- Surendra Verma
7:17 PM (4 वर्ष पहले)

आगराः नए साल के आगमन से पहले जश्न मनाती युवतियां

Posted by :- Surendra Verma
7:15 PM (4 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंडः ऑकलैंड के स्काई टॉवर पर आतिशबाजी का नजारा

Posted by :- Surendra Verma
6:30 PM (4 वर्ष पहले)

अब ऑस्ट्रेलिया में नए साल का आगाज

Posted by :- Surendra Verma

न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भी नए साल का आगाज हो गया है. सिडनी के विश्व प्रसिद्ध सिडनी हॉर्बर में शानदार लाइटिंग की व्यवस्था की गई है और काफी लोग नए साल का आगाज करने यहां पहुंचे थे.

6:21 PM (4 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया में नए साल का इंतजार

Posted by :- Surendra Verma
Advertisement
5:32 PM (4 वर्ष पहले)

फिजी में भी नए साल की शुरुआत

Posted by :- Surendra Verma
5:12 PM (4 वर्ष पहले)

NZ में नए साल पर जोरदार आतिशबाजी

Posted by :- Surendra Verma
5:11 PM (4 वर्ष पहले)

न्यूजीलैंड में नए साल का आगाज 

Posted by :- Surendra Verma
2:34 PM (4 वर्ष पहले)
2:32 PM (4 वर्ष पहले)

2021 में मिलेगी वैक्सीन की खुशखबरी?

Posted by :- Mohit Grover

साल 2020 तो कोरोना के संकट में गुजर गया लेकिन अब नए साल से उम्मीद है कि वो वैक्सीन साथ ही लाएगा. भारत में जल्द ही वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकता है, ऐसे में 2021 को लेकर सभी आशान्वित हैं.
 

Advertisement
2:30 PM (4 वर्ष पहले)

कहां सबसे पहले दस्तक देगा नया साल?

Posted by :- Mohit Grover

नए साल का जश्न कई देशों में अलग-अलग वक्त पर मनाया जाएगा. सबसे पहले आर्कटिक देश टोंगा में 2021 दस्तक देगा. हालांकि, मुख्य रूप से न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ऐसे देश हैं जहां भारतीय समयानुसार जल्दी नया साल आएगा. भारत के वक्त के अनुसार, गुरुवार दोपहर 3.30 बजे यहां नया साल आ जाएगा.

2:29 PM (4 वर्ष पहले)

भारत में कई जगह जश्न पर पाबंदियां

Posted by :- Mohit Grover

भारत में नए साल को देखते हुए काफी सतर्कता बरती जा रही है. नए साल से ठीक पहले कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में आया है, ऐसे में कई राज्यों ने अपने यहां नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. नई दिल्ली, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों ने अपने यहां पूर्ण या आंशिक रूप से नाइट कर्फ्यू लगाया है. 

रात 11 बजे के बाद बाहर निकलने पर मनाही है, भीड़ में ना जाने की सलाह है और साथ ही ड्राइविंग करने वालों को ब्लड टेस्ट करवाना पड़ सकता है. ऐसे में कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए ही लोग नया साल मनाएं, ताकि कोई दिक्कत ना हो.