कोरोना गाइडलाइंस के बीच नए साल की पूर्वसंध्या पर बड़ी संख्या में लोग मुंबई के जुहू बीच पर पहुंचे. हालांकि यहां पर रात 11 बजे से 6 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू लग गया है.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद अब अपने यहां भी नया साल दस्तक देने जा रहा है. नया साल आने में अब 100 मिनट से भी कम का वक्त रह गया है. मुंबई के जुहू बीच पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. हालांकि यहां पर रात 11 बजे से 6 बजे सुबह तक नाइट कर्फ्यू लग जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर ट्वीट कर कहा, 'साल 2021 के पहले दिन भारत के शहरी परिदृश्य को बदलने के उद्देश्य से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा. साथ ही लाइट हाउस प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखूंगा और पीएमएवाई (शहरी) और आशा-इंडिया (अफोर्डेबल सस्टेनेबल हाउसिंग एक्सेलरेटर) अवॉर्ड वितरित करेंगे. सुबह 11 बजे लाइव ज्वाइन करें.'
नए साल की पूर्व संध्या पर केरल के कोवलम बीच पर सिटी पुलिस ने लोगों को आज रात 10 बजे तक एकत्र होने की अनुमति दी है. हालांकि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की भी सलाह दी गई है. कोवलम बीच पर पिछले साल की तरह इस बार ज्यादा भीड़ नहीं है लेकिन जो लोग हैं उनमें से ज्यादातर ने मास्क पहन रखा है.
शिमला पुलिस के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में नए साल के जश्न में शिमला में पिछले 34 घंटे में 22,910 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं तो 15,966 गाड़ियां वापस लौट भी चुकी हैं.
न्यूजीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में भी नए साल का आगाज हो गया है. सिडनी के विश्व प्रसिद्ध सिडनी हॉर्बर में शानदार लाइटिंग की व्यवस्था की गई है और काफी लोग नए साल का आगाज करने यहां पहुंचे थे.
भारत में किस राज्य में कैसी पाबंदियां लगाई गई हैं, यहां क्लिक कर जानें...
साल 2020 तो कोरोना के संकट में गुजर गया लेकिन अब नए साल से उम्मीद है कि वो वैक्सीन साथ ही लाएगा. भारत में जल्द ही वैक्सीनेशन का काम शुरू हो सकता है, ऐसे में 2021 को लेकर सभी आशान्वित हैं.
नए साल का जश्न कई देशों में अलग-अलग वक्त पर मनाया जाएगा. सबसे पहले आर्कटिक देश टोंगा में 2021 दस्तक देगा. हालांकि, मुख्य रूप से न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ऐसे देश हैं जहां भारतीय समयानुसार जल्दी नया साल आएगा. भारत के वक्त के अनुसार, गुरुवार दोपहर 3.30 बजे यहां नया साल आ जाएगा.
भारत में नए साल को देखते हुए काफी सतर्कता बरती जा रही है. नए साल से ठीक पहले कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में आया है, ऐसे में कई राज्यों ने अपने यहां नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. नई दिल्ली, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों ने अपने यहां पूर्ण या आंशिक रूप से नाइट कर्फ्यू लगाया है.
रात 11 बजे के बाद बाहर निकलने पर मनाही है, भीड़ में ना जाने की सलाह है और साथ ही ड्राइविंग करने वालों को ब्लड टेस्ट करवाना पड़ सकता है. ऐसे में कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए ही लोग नया साल मनाएं, ताकि कोई दिक्कत ना हो.