Advertisement

नए साल के आगमन पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश, देखें ये New Year Wishes

New Year Wishes 2023: नए साल के आगमान पर अपनों के साथ खुशियों का दिल खोलकर स्वागत कीजिए. इस साल आप अपनों को शायराना अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं दीजिए. नीचे दिए गए ये शुभ संदेश भेजकर आप हैप्पी न्यू ईयर विश कर सकते हैं.

Happy New Year Happy New Year
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

Happy New Year: आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Whatsapp और Facebook के जरिये एक खास अंदाज में नए साल की शुभकामनाएं (New Year Wishes, Messages, Quotes, SMS) दे सकते हैं. 

> चमकती रहे सूरज की तरह आपकी जिंदगी
और सितारों की तरह झिलमिलाये आपका पूरा आंगन
इसी दुआ के साथ आपको नये वर्ष की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.

 

> आंखों में आपके सजे हैं जो भी सपने
और दिल में छुपी हैं जो भी अभिलाषाएं
ये नया वर्ष उन्हें सच कर जाए
आपके लिए यही है हमारी शुभकामनाएं.

Advertisement

 

> बीते वर्ष की यादों के संग,
आनेवाले कल के सपनों के संग
हो रहा नववर्ष का मधुर आगमन
वर्ष 2023 भी रंगों से सजा रहे आपका पूरा जीवन.


> मुबारक हो तुम्हें नववर्ष का महीना
चमको तुम जैसे फागुन का महीना
पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में
यही है दोस्त अपनी तम्मना.

 

> नए साल की नयी उमंग में भाग्य सभी के जागे
कभी न लागे गम की आंधी
इसी के साथ हम आपको देते हैं नववर्ष की बधाई.

 

> ये साल तेरे वास्ते खुशियों का नगर हो
क्या खूब हो हर रोज तेरी ईद अगर हो
हर रात मुसर्रत की नए गीत सुनाए
लम्हात के परों पे भी शबनम का असर हो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement