Advertisement

नए साल का जश्न तो होगा लेकिन पाबंदियों के साथ, जानिए चेन्नई-मुंबई में पुलिस की पूरी तैयारी

नए साल के मौके पर एक बार फिर कई जगहों पर बड़ी पार्टियों की तैयारी कर ली गई है. लेकिन कोई नियम ना टूटे और स्थिति कंट्रोल में रहे, इसलिए मुंबई और चेन्नई पुलिस की गाइडलाइन तैयार कर ली गई है. कुछ पाबंदियां भी लगाई गई हैं और कुछ नसीहत देने का काम भी हुआ है.

नए साल की पार्टी की तैयारी (सांकेतिक) नए साल की पार्टी की तैयारी (सांकेतिक)
अक्षया नाथ
  • चेन्नई,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:31 PM IST

नए साल पर जश्न को लेकर लोगों में अभी से उत्साह देखने को मिल रहा है. कोरोना की पाबंदियां कम हो चुकी हैं, ऐसे में लोग पार्टी करने को ज्यादा उत्साहित हैं. लेकिन इस बार भी कई राज्यों में अलग-अलग स्तर की पाबंदी रहने वाली है. यानी कि 31 दिसंबर की रात और एक जनवरी को कई जगहों पर खुलकर पार्टी नहीं की जाएगी. चेन्नई और मुंबई पुलिस ने तो अपनी तरफ से विस्तृत जानकारी साझा कर दी है.

Advertisement

चेन्नई पुलिस क्यों कर रही इतनी सख्ती?

चेन्नई पुलिस ने तो इस बार Zero Fatality Night का लक्ष्य रखा है, यानी कि जश्न वाले दिन किसी की भी मौत ना हो. पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वे रोड पर बड़ी संख्या में इकट्ठा ना हों, वे मरीना और Elliots बीच पर भी किसी तरह का जश्न ना मनाएं. बताया गया है कि तमाम बीचों पर कड़ी सुरक्षा रखी जाएगी और जगह-जगह बैरिकेडिंग होगी, ऐसे में किसी को भी देर रात बीच जाने नहीं दिया जाएगा. जानकारी मिल रही है कि 31 की रात को करीब 90 हजार पुलिसकर्मी और 10 हजार होम गार्ड जमीन पर मुस्तैदी से ड्यूटी करने वाले हैं. नियमित रूप से गाड़ियों की चेकिंग भी की जाएगी, ऐसे में घर में रह परिवार के साथ नया साल मनाने की अपील की गई है.

Advertisement

पार्टी करने का क्या समय है?

हर साल नए साल की पार्टी पर नशे के बाद कई युवक रैश ड्राइविंग भी करते हैं. इस बार चेन्नई पुलिस उन युवकों पर भी नकेल कसने जा रही है. पुलिस ने जोर देकर कहा है कि अगर कोई नशे की हालत में ड्राइव करेगा तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसकी गाड़ी को भी अपने कब्जे में लिया जाएगा. नशे की स्थिति में युवकों को एक QR Code इस्तेमाल करने की नसीहत दी गई है जिससे उबर की गाड़ी मौके पर पहुंच उन्हें उनके घर तक पहुंचा देगी. इस बार कुछ और नियमों में बदलाव करते हुए चेन्नई पुलिस ने पार्टी के समय को 31 दिसंबर की शाम 6 बजे से रात 1 बजे तक कर दिया है.

मुंबई में भी पुलिस मुस्तैद

अब चेन्नई की तरह मायानगरी मुंबई में भी नए साल के जश्न को लेकर पुलिस जमीन पर सक्रिय हो गई है. पुलिस कई पलटन जमीन पर तैनात रहकर स्थिति को नियंत्रण में रखेगी. बताया जा रहा है कि 10000 पुलिसकर्मी, 1500 ऑफिसर, 7 कमिश्नर और 25 डीसीपी की निगरानी में मुंबई में नए साल का जश्न मनाया जाएगा. इस सब के अलावा मुंबई पुलिस ऑपरेशन ऑल आउट भी चलाने वाली है. उसके तहत पुलिस हर उस इलाके का मुआयना करेगी जहां पर नए साल की पार्टी होने वाली है या फिर जो इलाके कानून व्यवस्था के लिहाज से संवेदशील रहने वाले हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement