Advertisement

साल के पहले दिन भगवान राम का आशीर्वाद लेने अयोध्या में भक्तों का तांता, देखें VIDEO

साल 2025 के पहले दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित मंदिरों पर बड़ी संख्यां में श्रद्धालु सुबह-सुबह ही इकट्ठा हुए. लोगों ने ठंड के बावजूद पूजा-अर्चना की और आने वाले साल में समृद्धि, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य के लिए आशीर्वाद मांगा.

नए साल के मौके पर मंदिरों पर पहुंचे श्रद्धालु नए साल के मौके पर मंदिरों पर पहुंचे श्रद्धालु
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:06 AM IST

दुनिया ने साल 2024 को गुडबाय करते हुए न्यू ईयर (2025) का पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ इस्तकबाल किया है. यह वक्त जश्न मनाते हुए, अतीत को पीछे छोड़ने और उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद के साथ आगे बढ़ने का है. नए साल की शुरुआत के साथ ही, देश भर के मंदिरों और घाटों पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु उमड़ पड़े और इस मौके को आध्यात्मिक उत्साह और खुशी के साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं. शंखों की मधुर आवाज, पूजा की घंटियों की लयबद्ध झंकार और मंत्रों से वातावरण गूंज उठा, जिससे माहौल बिल्कुल जश्न वाला बन चुका है. 

Advertisement

कई श्रद्धालु सुबह-सुबह ही एकत्र हुए, कई लोगों ने ठंड के बावजूद पूजा-अर्चना की और आने वाले साल में समृद्धि, खुशी और अच्छे स्वास्थ्य के लिए आशीर्वाद मांगा. 

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में साल 2025 के पहले दिन बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना करने के लिए श्री राम जन्मभूमि मंदिर आए. 

— ANI (@ANI) January 1, 2025

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में 2025 की पहली सुबह की शुरुआत एक विशेष आरती के साथ हुई, जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालु शामिल हुए. 

#WATCH | Madhya Pradesh: Devotees visit Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple in Ujjain as Bhasma Aarti being performed at the temple on the first day of the year 2025. pic.twitter.com/EqAaRr6BRL

— ANI (@ANI) January 1, 2025

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं, जहां लोग देवी दुर्गा का आशीर्वाद लेने के लिए एकत्र हुए.

Advertisement

#WATCH | Mathura, Uttar Pradesh | Devotees gathered outside to visit Shri Banke Bihari Temple and offer prayers on the first day of the year 2025. pic.twitter.com/LIgjfaAbLm

— ANI (@ANI) January 1, 2025

अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में आधी रात से ही श्रद्धालुओं की असाधारण भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की, पवित्र मंदिर में मत्था टेका और पवित्र कुंड में स्नान किया.

 

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नदी के किनारे विशेष गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश से श्रद्धालु शामिल हुए और गंगा किनारे इस मनमोहक अनुष्ठान को देखने के लिए एकत्र हुए. 2025 के पहले दिन वाराणसी के अस्सी घाट पर गंगा आरती का आयोजन हो रहा है.

#WATCH | Uttar Pradesh | Ganga Aarti being performed at Assi Ghat of Varanasi on first day of the year 2025. pic.twitter.com/gMtvtzAf6t

— ANI (@ANI) January 1, 2025

महाराष्ट्र में मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में सुबह-सुबह पहुंचकर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की.

#WATCH | Madhya Pradesh: Devotees visit Shri Mahakaleshwar Jyotirlinga Temple in Ujjain as Bhasma Aarti being performed at the temple on the first day of the year 2025. pic.twitter.com/EqAaRr6BRL

— ANI (@ANI) January 1, 2025

नए साल पर बर्फबारी की दस्तक 

नए साल (2025) पर सर्दी और ज्यादा सताने वाली है. एक तरफ पहाड़ों पर बर्फबारी जारी है तो वहीं मैदानों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में काफी बर्फबारी देखी जा रही है तो वहीं, राजधानी दिल्ली, लखनऊ, पटना, भोपाल सहमेत पूरे उत्तर भारत में भीषण ठंड का प्रकोप देखा जा रहा है.

Advertisement

तीन जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की और छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है. इसके बाद 4 से 6 जनवरी तक इस क्षेत्र में भारी वर्षा या बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. 5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फाराबाद क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के आसार हैं. यह डिस्टरबेंस पूर्वी अफगानिस्तान के निचले ट्रोपोस्फेरिक स्तरों में साइक्लोनिक सरकुलेशन के रूप में सक्रिय है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement