Advertisement

Happy New Year 2024: नए साल पर अपनों को भेजें खास मैसेज, अनोखे अंदाज में दें नव वर्ष की शुभकामनाएं

Happy New Year 2024: नए साल के आगाज पर हम आपके लिए नव वर्ष से संबंधित खास शुभकाना संदेश लेकर आए हैं. जिन्हें आप अपने दोस्‍तों और रिश्तेदारों को फेसबुक, व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भेजकर नए साल की मुबारकबाद दे सकते हैं.

न्यू ईयर शायरी न्यू ईयर शायरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:55 AM IST

Happy New Year 2024 Wishes Images, Shayari, quotes, status, messages in Hindi:  नया साल नए सपने, नई खुशियां, नई उम्‍मीदें लेकर आता है. बीते साल के दुखों को भुलाकर आगे बढ़ने की उम्मीद के साथ सब नए साल की शुरुआत शुभकामनाओं के साथ करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए नव वर्ष से संबंधित खास शुभकाना संदेश लेकर आए हैं. जिन्हें आप अपने दोस्‍तों और रिश्तेदारों को फेसबुक, व्हाट्सऐप और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भेजकर नए साल की मुबारकबाद दे सकते हैं.

Advertisement

 

> नए रंग हों नई उमंगे, आंखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
        नया साल मुबारक

 

> दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए 
दुआ है मेरी कि ये साल आपके लिए खास बनकर आए
         नया साल मुबारक

 

> नए साल में नया हौसला, नया उत्साह, नए सपने, नई उम्मीदें
हर कदम पर हो जीत, हर पल में मिले खुशियां
नव वर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

> नए साल में हर सपना एक दीया बनाओ, 
सफलता की हवा से जलाओ, 
हर चुनौती को पार करो, 
मंजिल तक पहुंचने का मार्ग बनाओ,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

> ईश्वर आपके परिवार को नए साल में समृद्धि,
अच्छा स्वास्थ्य और खुशियाँ प्रदान करें
प्रार्थना है कि आपका और आपके परिवार का 
नया साल मंगलमय और स्वस्थ रहे!

Advertisement

 

> नया साल, नई कहानियां! 
पिछले वर्ष की परेशानियों को भूल जाओ 
और केवल आशीर्वाद को आगे बढ़ाओ
आपको शानदार 2024 की शुभकामनाएं!

 

> आप जहां भी जाएं और जो कुछ भी करें, 
खुशी, शांति और सफलता आपका साथ दे. 
अपने परिवार और दोस्तों के साथ एक शानदार नया साल मनाएं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement