Advertisement

रायसेन: बेगमगंज में बीना नदी पर बना नवनिर्मित पुल क्षतिग्रत, बारिश से बिगड़े हालात, देखें तस्वीरें

मध्य प्रदेश में जोरदार बारिश हो रही है. इससे नदी-नाले उफान पर हैं. धार जिले में कारम नदी पर बन रहे बांध में रिसाव होने से सरकार तक की टेंशन बढ़ गई थी. दो जिलों के कई गांवों को खाली कराया गया था. हालांकि, तीन दिन से ज्यादा समय तक सरकार ने ऑपरेशन चलाया और पानी का नया निकास किया. खतरा टलने के बाद सरकार ने गांव वालों को वापस लौटने की अपील की थी.

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बारिश के बाद नवनिर्मित पुल डैमेज हो गया. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में बारिश के बाद नवनिर्मित पुल डैमेज हो गया.
हेमेंद्र शर्मा
  • रायसेन,
  • 15 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

मध्य प्रदेश में भारी बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं. पहले धार में ज्यादा बारिश की वजह से डैम को तोड़कर पानी निकालना पड़ा. अब रायसेन जिले में बारिश की वजह से एक नवनिर्मित पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. ये पुल रायसेन जिले के बेगमगंज में बीना नदी पर बना था. बीते रोज बारिश के बाद नवनिर्मित पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. 

Advertisement

आरोप है कि इस पुल के निर्माण कार्य में अनियमितता बरती गई. यही वजह है कि पहली बारिश में भ्रष्टाचार की पोल खुल गई और बीना नदी पर बना पुल का एक हिस्सा 3 फीट तक धस गया. सूचना मिलने पर ब्रज कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने मुआयना किया. निर्माणाधीन पुल को विभाग को हैंड ओवर नहीं किया गया था. ये पुल नेशनल हाइवे- 86 रायसेन-सागर पर बीना नदी पर बना है.

जानकारी के मुताबिक, ब्रिज कॉर्पोरेशन ने करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से पुल बनाया है. यहां 24 घंटे से बारिश हो रही है, जिसके कारण बीना नदी उफान पर है. काफी दूर-दूर तक पानी फैला हुआ है. आसपास के इलाकों के रास्ते बंद हो गए हैं. करीब 2 दर्जन गांव का संपर्क विदिशा से टूट गया है.

Advertisement

बारिश की वजह से पुल का करीब 20 से 25 फीट इलाके हिस्सा 3 फीट नीचे धंस गया है. जिसकी वजह से दरारें मुंह चिढ़ाती नजर आ रही हैं, जिससे स्पष्ट हो रहा है कि पुल के निर्माण में भ्रष्टाचार किस हद तक किया गया है. बता दें कि इस पुल के निर्माण का रायसेन और विदिशा जिले के करीब दो दर्जन ग्रामों के लोगों को सालों से इंतजार था. 

स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश में आवागमन में खासी परेशानी होती है. ऐसे में ये पुल उनके लिए बड़ा मददगार साबित होने वाला था. लेकिन, पहली बारिश में ही पुल धंस गया. पुल ना होने की वजह से लोगों को आवागमन बंद हो जाता था.

इस संबंध में जिम्मेदारों ने कहा कि पुल के शुरुआत का हिस्सा धसा है, इसकी मम्मत की जाएगी. पुल में किसी तरह की कोई खराबी नहीं आई है. एसडीएम अभिषेक चौरसिया ने कहा कि मौके का निरीक्षण किया जाएगा. उसके बाद ब्रिज कॉर्पोरेशन को अवगत कराया जाएगा. ब्रज कॉर्पोरेशन के ADM ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

(रायसेन से राजेश रजक के इनुपट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement