Advertisement

'मुझे बचा लीजिए, मैं जीना चाहती हूं...' सोनू सूद तक को मैसेज, पिता ने जबरन कराई शादी तो दूसरे पति को बांधी राखी

''सर, मैं तरुणा शर्मा. मुझे बचा लीजिए. मैं पढ़ना चाहती हूं लेकिन घरवालों ने मेरी शादी जबरदस्ती एक 40 साल के पागल लड़के के साथ करा दी है. जो मुझे शरीरिक, मानसिक रूप से टॉर्चर कर रहा है. मुझे जिंदा जलाने की कोशिश भी की. सर, मैं जीना चाहती हूं.'' Twitter पर यह मैसेज एक्टर और सोशल वर्कर सोनू सूद को टैग किया गया है. साथ ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मदद की गुहार लगाई गई है.

बाएं से युवती का पहला पति और दूसरा पति. बाएं से युवती का पहला पति और दूसरा पति.
नरेश शर्मा/नीरज चौधरी
  • कांकेर/जोधपुर ,
  • 12 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

''सर, मैं तरुणा शर्मा. मुझे बचा लीजिए. मैं पढ़ना चाहती हूं लेकिन घरवालों ने मेरी शादी जबरदस्ती एक 40 साल के पागल लड़के के साथ करा दी है. जो मुझे शरीरिक, मानसिक और यौन रूप से टॉर्चर कर रहा है. मुझे जिंदा जलाने की कोशिश भी की. सर, मैं जीना चाहती हूं.'' सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह मैसेज एक्टर और सोशल वर्कर सोनू सूद को टैग किया गया है. साथ ही राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी गुहार लगाई गई है. 

Advertisement

Aajtak.in की पड़ताल में पता चला कि यह मामला छत्तीसगढ़ के कांकेर और राजस्थान के जोधपुर जिले से जुड़ा है. यह गुहार विवाहिता तरुणा शर्मा (22 साल) ने लगाई है. तरुणा मूलतः जोधपुर के बालेसर की रहने वाली है और कांकेर के अंतागढ़ में उसकी ससुराल है. 

जानिए क्या है पूरा मामला?

राजस्थान के बालेसर की रहने वाली तरुणा शर्मा ने अपने बचपन के दोस्त सुरेंद्र सांखला संग 13 जनवरी 2023 को कोर्ट मैरिज कर ली थी. रजामंदी के बगैर की गई इस शादी से तरुणा का परिवार खफा हो गया. इस बीच, परिजनों ने दबाव बनाकर अपनी बेटी को जैसे-तैसे घर वापस बुला लिया और आनन-फानन में रिश्तेदारों के जरिए उसका रिश्ता करीब 1500 किमी दूर छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ (कांकेर) में कर दिया. इसके बाद 1 अप्रैल 2023 को अंतागढ़ जाकर लड़की की जबरन दूसरी शादी जितेंद्र जोशी संग करवा दी गई. 

Advertisement

आरोप है कि जोर-जबरदस्ती से हुई शादी के बाद ससुराल में विवाहिता तरुणा को प्रताड़ित किया जाने लगा. पीड़िता ने खुदकुशी की कोशिश भी की. लेकिन अस्पताल में इलाज मिलने से उसकी जान बच गई. अस्पताल में ही भर्ती रहने के दौरान उसने किसी के मोबाइल फोन से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राजस्थान के मुख्यमंत्री समेत एक्टर सोनू सूद को मदद के लिए मैसेज कर दिए. 

नवविवाहिता का बयान:- 

''हैलो सर नमस्ते, मेरा नाम तरुणा शर्मा है. मुझे बचा लीजिए. मैं जीना चाहती हूं. पढ़-लिखकर कुछ बनना चाहती थी. लेकिन मेरी शादी एक 40 साल के पागल लड़के के साथ करा दी गई. मेरे साथ यहां मारपीट होती है. मुझे टॉर्चर कर रहे हैं. मुझे जिंदा जलाने की कोशिश भी की गई. सर मुझे जीना है... प्लीज सर, मुझे यहां से निकालो. सर, मेरे साथ पिछले 6 महीने में क्या-क्या हुआ है, मैं लिख नहीं पा रही हूं. सर, यह मेरा आखिरी प्रयास है. मेरा यह मैसेज आप तक पहुंचेगा. तब तक शायद मैं अपनी जिंदगी की जंग हार जाऊंगी. .... यह मेरे फ्रेंड का नंबर है. उम्मीद है वो मेरी मदद करेगा. मैंने पुलिस हेल्प ली. मुझे ढूंढते हुए पुलिस आई. लेकिन इन लोगों ने मुझे रातों रात गायब कर दिया. पुलिस को पैसे देकर खरीद लिया. अभी मुझे इस जगह पर रूम में लॉक करके रखा हुआ है.'' 

Advertisement
बाएं से पहले पति सुरेंद्र सांखला संग तरुणा शर्मा और मदद के लिए किए गए ट्वीट.

 

अंतागढ़ की नवविवाहिता का मैसेज सोशल मीडिया में आने के बाद छत्तीसगढ़ समेत कांकेर जिले की पुलिस के बीच हलचल मच गई. सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद अंतागढ़ थाना प्रभारी रोशन कौशिक नवविवाहिता के घर पहुंचे और उसे सखी वन सेंटर के सुपुर्द कर दिया. बता दें कि सखी वन सेंटर राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग के तहत काम करता है. 

पहले पति सुरेंद्र सांखला का बयान:- 

''मैं और तरुणा जोधपुर के ही बालेसर में साथ-साथ पढ़े थे. उसके बाद जोधपुर शहर से हमने कॉलेज की पढ़ाई की. फिर मैं बीए करके मेडिकल लाइन में काम करने लगा था और उधर तरुणा बीएड के बाद सरकारी टीचर की तैयारी कर रही थी. साल 2017 में हम दोनों रिलेशनशिप में आ गए. इसके बाद  हमने 13 जनवरी 2023 को हमने कोर्ट मैरिज और फिर आर्य समाज मंदिर में शादी रचा ली. 

लेकिन मैं मैं माली समाज से हूं और मेरी पत्नी बन चुकी तरुणा जाति से ब्राह्मण है. बस, इसी वजह से उसके घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. हालांकि, दोनों के घरवालों को इस रिश्ते का पहले से पता चल गया था. शादी के बाद खतरे के डर से हम दोनों जोधपुर से दूर भागकर रहने लगे. करीब एक माह बाद सीधे जोधपुर के एसपी ऑफिस बयान दर्ज कराने पहुंचे. लेकिन एसपी साहब ने बोल दिया कि बयान संबंधित थाने में ही होंगे, यहां नहीं....

Advertisement

कुछ ही देर में हमारे गांव के थाने की पुलिस एसपी ऑफिस आ गई और हम दोनों को बयान दर्ज करने के बहाने गाड़ी में बैठाकर ले गई. लेकिन वहां बयान लेने की जगह हमें कई घंटे तक टॉर्चर किया गया. दोनों के घरवालों को बुला लिया गया. अपने-अपने घर लौट जाने का दबाव बनाया गया. लड़की के दूसरे के रिश्तेदारों ने जान से मारने की धमकी तक दी. इससे भयभीत होकर हम दोनों थाने से अपने अपने परिजनों संग लौट गए....

इसके बाद मेरी पत्नी को गुजरात के अहमदाबाद, सूरत समेत दूसरे शहरों में छिपाकर रखा गया. उससे मोबाइल तक छीन लिया गया. किसी से मिलने जुलने नहीं दिया गया. फिर अप्रैल में पहले से शादीशुदा होने के बाद भी तरुणा की दूसरी करीब 1500 किमी दूर छत्तीसगढ़ के अंतागढ़ (कांकेर जिले) में कर दी गई. शादी के बाद से उसे ससुराल में बंधक बनाकर रखा जाने लगा. उस पर नजर रखी जाने लगी...उसे प्रताड़ित किया जाने लगा... 

एक दिन तरुणा ने मुझे किसी के नंबर से कॉल किया और यह पूरा मामला बताया. साथ ही ट्विटर के जरिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत सोनू सूद तक से मदद की गुहार लगाई...''    

जबरन शादी करवाई तो दूसरे पति को बांधी राखी

Advertisement

उधर, नवविवाहिता ने अपने दूसरे पति जितेंद्र जोशी को राखी बांधने का दावा किया. इसका एक वीडियो भी जारी किया है. जिसमें तरुणा अपने पति की कलाई में राखी बांधते नजर आ रही है. दरअसल, वह जितेंद्र को अपना पति मानने तैयार ही नहीं है. जबकि इस संबंध में मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पति जितेंद्र का कहना है कि तरुणा ने खुदकुशी करने का प्रयास किया था. इसके बाद उसका मन रखने के लिए उससे मौली (पवित्र धागा) बंधवा लिया था.  

मेरी पत्नी को नारी निकेतन में रखे प्रशासन: पहला पति 

तरुणा के पहले पति सुरेंद्र सांखला ने फोन कॉल पर Aajtak.in को बताया, ''अलग-अलग जाति से होने की वजह से तरुणा की दूसरी शादी करवा दी गई. इस मामले में जोधपुर पुलिस ने भी हमारी कोई मदद नहीं की. अब मेरी पत्नी को ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा है. उसका दूसरा पति मानसिक रूप से स्वस्थ्य नहीं है और उम्र में करीब 18 साल बड़ा है.    

आर्य समाज मंदिर में कर चुके विवाह  

22 साल के सुरेंद्र ने अपना मैरिज सर्टिफिकेट उपलब्ध कराते हुए कहा, उसने कोर्ट और मंदिर दोनों जगह वैध तरीके से शादी की है. वह अपनी पत्नी के साथ रहना चाहता है. जिला प्रशासन उनकी मदद करे. सुरेंद्र ने कहा है कि मानसिक प्रताड़ना से तरुणा की स्थिति अभी ठीक नहीं है. इसलिए प्रशासन उसे अपनी कस्टडी में सुरक्षित माहौल में नारी निकेतन में ही रखे.  

Advertisement

सखी वन सेंटर के सुपुर्द कर दिया: टीआई 

अंतागढ़ थाना प्रभारी रोशन कौशिक ने बताया कि सखी वन सेंटर कांकेर से पत्र प्राप्त हुआ था जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए तरुणा शर्मा को अंतागढ़ स्थित उनके घर से ले जाकर सखी वन सेंटर के सुपुर्द कर दिया गया है. नवविवाहिता अंतागढ़ में अपने दूसरे पति के साथ नहीं रहना चाहती है. 

(इनपुट: इमरान खान)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement