Advertisement

News Wrap: पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

केरल में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. केरल में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में अबतक के सर्वाधिक 43,529 नए मामले सामने आए. पढ़िए गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें-

कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है (फोटो-PTI) कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

केरल में कोरोना के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. केरल में बुधवार को कोविड-19 के एक दिन में अबतक के सर्वाधिक 43,529 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 19,80,879 हो गए. पढ़िए गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें-

देश में लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना केस, 24 घंटे में 4,126 मौतें
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से एक दिन में 4,126 लोगों की मौत हुई है. यह संख्या मंगलवार को हुईं मौतों से कम है. मंगलवार को सर्वाधिक 4,205 लोगों की मौत हुई थी. वहीं, कोरोना के नए मामले लगातार दूसरे दिन बढ़े हैं. मंगलवार को देश में कोरोना के 3,48,421 नए मामले सामने आए थे, जो बुधवार के मुकाबले कम हैं. 

Advertisement

राज्यों के पास वैक्सीन का स्टॉक नहीं, जयपुर में आज नहीं लगेगा टीका, दिल्ली में भी सेंटर बंद
दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान समेत कई राज्य वैक्सीनेशन को रोकने पर मजबूर हुए हैं, तो वहीं राज्य और केंद्र सरकारों के बीच तकरार भी जारी है. इस महासंकट के बीच सबसे अधिक परेशानी आम लोगों को हो रही है, जो घंटों तक पहले कोविन ऐप पर अपने स्लॉट का इंतज़ार कर रहे हैं, जबकि नंबर आने पर भी टीका नहीं लगवा पा रहे हैं.

कोरोना होने के बाद कितने महीने रहती है एंटीबॉडी, वैज्ञानिकों ने बताया
कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लोगों को वैक्सीनेट किया जा रहा है ताकि भविष्य में बीमारी के खतरे को कम किया जा सके. इसी बीच इटली के शोधकर्ताओं ने बीमारी के बाद शरीर में एंटीबॉडीज को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 इंफेक्टेड होने के आठ महीने बाद तक मरीज के खून में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडीज रहते हैं.

Advertisement

UP: पहले सांस लेने में तकलीफ फिर मरीज तोड़ रहे हैं दम, बरेली के गांव में 26 लोगों की मौत
कोरोना के कहर के बीच गांवों में लोगों को समय रहते इलाज भी नहीं मिल पा रहा है और कई की जान भी जा रही है. ताजा मामला बरेली के क्यारा गांव का है जहां पर कई लोगों में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं और वे इलाज के आभाव में अपना दम तोड़ दे रहे हैं.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर केस में नवनीत कालरा को झटका, अग्रिम जमानत अर्जी खारिज
दिल्ली के खान मार्केट से बरामद ऑक्सीजन कंसंट्रेटर केस में आरोपी नवनीत कालरा को राहत नहीं मिली है. साकेत कोर्ट ने नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी है. कालरा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत अर्जी दाखिल की थी. फिलहाल, छापेमारी के बाद से ही नवनीत कालरा अपने परिवार के साथ फरार है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement