
खबरों के लिहाज से रविवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ मुंबई ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान गिरफ्तार हो गए तो वहीं दूसरी तरफ लखीमपुर खीरी में किसानों ने जमकर बवाल काटा. जानिए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. Drug Party Case Updates: एक दिन एनसीबी की कस्टडी में रहेंगे Aryan Khan समेत तीनों आरोपी
शनिवार को मुंबई से गोवा जाने वाले क्रूज शिप में एनसीबी के अधिकारियों ने छापेमारी की. एनसीबी को क्रूज पर ड्रग पार्टी होने का पता चला था, जिसमें बाद अधिकारी भेष बदलकर पार्टी में शामिल हुए और उसका भंडाफोड़ किया. इस पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे. एनसीबी के दफ्तर में आर्यन खान से पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
2. लखीमपुर खीरी में किसानों को गाड़ी से रौंदने का आरोप, राहुल बोले- यह देखकर जो चुप है पहले ही मर चुका
यूपी के लखीमपुर खीरी में कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे ने गाड़ी से किसानों को रौंद दिया, जिससे तीन किसानों की मौत हो गई. भारतीय किसान यूनियन ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर किसानों पर दिए गए बयान को लेकर चर्चा में हैं. चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में सीएम खट्टर ने विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि हर इलाके से 1 हजार लट्ठ वाले किसानों का इलाज करेंगे.
4. तारक मेहता शो के 'नट्टू काका' का हुआ निधन, लंबे वक्त से चल रहा था कैंसर का इलाज
सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाले नट्टू काका अब नहीं रहे. नट्टू काका का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक का निधन हो गया है. वे काफी लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे. शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि नट्टू काका काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्हें कैंसर था.
5. भवानीपुर जीतने के बाद भारत के लोगों का धन्यवाद, पढ़ें ममता बनर्जी ने क्या-क्या कहा?
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव (Bhabanipur Bypoll) में जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल (Priyanka Tibrewal) को 58 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हरा दिया है. इस जीत के बाद ममता बनर्जी ने अपने समर्थकों का धन्यवाद किया.