
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से हालात किस कदर खराब हुए हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. लोग अपनी जान बचाने के लिए अफगानिस्तान छोड़ने की कोशिश में लगे हैं. उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कई इलाकों में लोग अपने घरों में आसपास के झोला छाप डॉक्टरों की सलाह पर ही घर में इलाज कर रहे हैं. पढ़ें शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.
1. काबुल: पंजशीर पर कब्जे का जश्न मना रहे थे तालिबानी, हवाई फायरिंग में कई लोगों की मौत
अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद से हालात किस कदर खराब हुए हैं, यह किसी से छिपा नहीं है. लोग अपनी जान बचाने के लिए अफगानिस्तान छोड़ने की कोशिश में लगे हैं. हालात ऐसे हैं कि कब जान चली जाए कुछ पता नहीं. बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ. पंजशीर प्रांत पर कब्जा के दावे के बाद तालिबानी आतंकी हवाई फायरिंग कर जश्न मना रहे थे.
2. फिरोजाबाद: अस्तपाल में जगह नहीं, घरों पर ही बच्चे का इलाज करवाने को मजबूर परिवार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. कई इलाकों में लोग अपने घरों में आसपास के झोला छाप डॉक्टरों की सलाह पर ही घर में इलाज कर रहे हैं. बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल में जगह नहीं मिल पा रही है. 'आजतक' की टीम ने फिरोजाबाद के झलकारी नगर और दूसरे इलाकों में पहुंचकर ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की. झलकारी नगर इलाके में कई परिवार ऐसे हैं जो अपने घरों में ही इस वक्त बच्चों का इलाज कर रहे हैं.
3. क्या है PM मोदी का जम्मू-कश्मीर पर 'फ्यूचर प्लान'? 70 केंद्रीय मंत्री करेंगे J-K का दौरा
जम्मू कश्मीर में फिर चुनाव कराने से लेकर पूर्ण राज्य का दर्जा देने तक, कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर अब खुलकर चर्चा होने लगी है. घाटी को लेकर मोदी सरकार की रणनीति पर भी राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज है. ऐसी ही एक चर्चा जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर है. खबर है कि 70 केंद्रीय मंत्री सितंबर 10 से जम्मू-कश्मीर का दौरा कर सकते हैं. सभी को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्पष्ट संदेश दिया जा चुका है कि उन्हें दूर-दराज वाले इलाकों में जाना है. वहां की जनता से सीधा संपर्क साधना है. उनकी परेशानियों को समझाना और सुलझाना है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में केंद्र के विकास कार्य कितने पूरे हो रहे हैं, इसकी भी समीक्षा होनी है.
4. राजस्थान: जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की मतगणना आज
राजस्थान के 6 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए हुए तीन चरणों के चुनाव की मतगणना शनिवार को जिला मुख्यालयों पर सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल के साथ मतगणना के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं.
5. 'यह मेरी आवाज है, मैं पंजशीर से बोल रहा हूं,' सालेह ने अफगानिस्तान छोड़ने से किया इनकार
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान सरकार बनाने की कवायद में जुटा है तो पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने देश छोड़ने की अफवाह के बीच साफ किया है कि वह अभी भी पंजशीर घाटी में मौजूद हैं. अफगानिस्तान में पंजशीर घाटी ही वह इलाका है जहां पर तालिबान का कब्जा नहीं हो सका है और इसके लिए वहां पर संघर्ष जारी है. अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने कहा, 'कुछ मीडिया में ऐसी खबरें चल रही हैं कि मैं अपने देश से भाग गया हूं. यह बिल्कुल निराधार है. यह मेरी आवाज है, मैं आपको पंजशीर घाटी से, अपने बेस से बोल रहा हूं.'