Advertisement

NewsWrap-पढ़ें, बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने गरीबों के मुफ्त अनाज की योजना नवंबर से बढ़ाकर होली तक कर दी है. तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिवाली सेना के जवानों संग राजौरी के नौशेरा सेक्‍टर में गुरुवार को मनाएंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल-पीटीआई) सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल-पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने गरीबों के मुफ्त अनाज की योजना नवंबर से बढ़ाकर होली तक कर दी है. तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिवाली सेना के जवानों संग राजौरी के नौशेरा सेक्‍टर में गुरुवार को मनाएंगे. पढ़ें, बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

1. UP: होली तक बढ़ाई गई मुफ्त राशन योजना, एक किलो तेल, दाल और नमक भी मुफ्त देगी योगी सरकार

Advertisement

अयोध्या में भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने गरीबों के मुफ्त अनाज की योजना नवंबर से बढ़ाकर होली तक कर दी है.

2. दुनिया ने माना मेड इन इंडिया का लोहा, COVAXIN के आपात इस्तेमाल को WHO ने दी मंजूरी

दिवाली से पहले भारत के लिए एक अच्छी खबर है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तकनीकी सलाहकार समूह ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन (Covaxin) के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. 

3. Diwali 2021: पीएम मोदी की दिवाली होगी सेना संग, जम्‍मू-कश्‍मीर में इस जगह का करेंगे दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार दिवाली सेना के जवानों संग राजौरी (PM Modi Poonch Visit) के नौशेरा सेक्‍टर में गुरुवार को मनाएंगे.  पीएम मोदी के इस दौरे को देखते हुए लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के पास अलर्ट पर रहने को कहा गया है. 

Advertisement

4. केरलः सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश, कोच्चि में 'नो हलाल होटल' के मालिक गिरफ्तार

केरल में इंफो पार्क पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में कोच्चि में 'नो हलाल' होटल चलाने के लिए चर्चित तुषारा कल्लायिल और पति अजीत को गिरफ्तार किया है. दंपति को कोच्चि कक्कानाड में एक कैफे के मालिक बिनोज और नकुल की हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 

5. T20 WC, Ind vs Afg: अफगानिस्तान के खिलाफ अश्विन की वापसी, टीम इंडिया ने किए दो बड़े बदलाव

टी-20 वर्ल्डकप में भारत और अफगानिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement