
बटला एनकाउंटर केस में आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई गई है. कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस माना है. सरकार ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया कि 6 मई 2020 के बाद से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क, उपकर और अधिभार से क्रमश: 33 रुपये और 32 रुपये प्रति लीटर के दर से कमाई की है. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 2015 के आधार पर आरक्षण प्रणाली को लागू कर पंचायत चुनाव कराने का निर्देश दिया है. मेरठ पुलिस ने नौशाद पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली है.
बटला हाउस केस में आतंकी आरिज को फांसी, दिल्ली की साकेत कोर्ट का फैसला
बटला एनकाउंटर केस में आरिज खान को फांसी की सजा सुनाई गई है. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने इसे रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस माना है. आरिज खान को कोर्ट ने 8 मार्च को दोषी करार दिया था. आतंकी आरिज खान पर कोर्ट ने 11 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है, जिसमें 10 लाख रुपये इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा के परिवार को दिए जाएंगे. इस मामले में इससे पहले आरोपी शहजाद अहमद को 2013 में सजा हुई थी. जबकि इनके 2 साथी आतिफ आमीन और मोहम्मद साजिद मारे गए थे.
लोकसभा में सरकार ने स्वीकार किया कि पेट्रोल-डीजल से उसकी अच्छी खासी कमाई हो रही है. लोकसभा में एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि 6 मई 2020 के बाद से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क, उपकर और अधिभार से क्रमश: 33 रुपये और 32 रुपये प्रति लीटर की कमाई हो रही है. जबकि मार्च 2020 से 5 मई 2020 के बीच उसकी ये आय क्रमशः 23 रुपये और 19 रुपये प्रति लीटर थी.
यूपी: पंचायत चुनाव में आरक्षण पर हाईकोर्ट का फैसला, समझें- क्या बदलेगा और कितना बदलेगा?
उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया के लिए योगी सरकार ने बड़ा बदलाव करते हुए अखिलेश सरकार के फैसले को पलटकर 1995 के आधार पर सीटों के आरक्षण के लिए आवंटन करने का नियम तय किया था. सीएम योगी के इस दांव से लंबे समय से पंचायतों पर काबिज सियासी परिवारों के वर्चस्व को तोड़ने की रणनीति मानी जा रही थी, लेकिन अब इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 2015 के आधार पर आरक्षण प्रणाली को लागू कर पंचायत चुनाव कराने का निर्देश दिया है.
मेरठ: थूक लगा कर रोटी बनाने के आरोपी नौशाद पर NSA लगाने की तैयारी
सोशल मीडिया पर पिछले दिनों मेरठ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें बेंक्वेट हॉल में आयोजित शादी समारोह में एक शख्स थूक लगा कर रोटियां बनाते हुए देखा गया. इस शख्स की पहचान बाद में नौशाद के रूप में हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. मेरठ पुलिस ने अब नौशाद पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि नौशाद पर NSA लगाने के संबंध में फाइल तैयार कर जिलाधिकारी को भेज दी गई है यानी अब नौशाद पर NSA लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है.
आमिर खान ने छोड़ा सोशल मीडिया, लेकिन इस पते पर मिलेगी एक्टर की अपडेट्स
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भले ही दुनियाभर में लोकप्रिय हैं मगर एक्टर के साथ एक बात हमेशा से देखने को मिली है कि वे लाइमलाइट में रहना ज्यादा पसंद नहीं करते हैं. एक्टर ने बहुत बाद में अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और ट्विटर पर भी वे कम एक्टिव नजर आते हैं. हाल ही में जन्मदिन के मौके पर आमिर खान को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां मिलीं. एक्टर ने हाल ही में सभी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए शुक्रिया कहा साथ ही कुछ ऐसा भी कह दिया जो उनके फैन्स के लिए शॉकिंग है और इससे वे थोड़ी निराश हो सकते हैं.