
नंदीग्राम मामले पर चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए CM ममता बनर्जी के सिक्योरिटी डायरेक्टर को पद से हटा दिया है. पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बंद हो गई. बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने आज तीसरी लिस्ट जारी की. एंटीलिया मामले में इनोवा कार मामले को सुलझा लेने का दावा किया जा रहा है. देश में कोरोना वायरस की लहर फिर लौटती दिख रही है. बीते कुछ महीनों में वायरस के मामले काबू आने के बाद अधिकांश राज्यों में स्कूल और कॉलेज फिर से खोले जा रहे थे, मगर अब वायरस के बढ़ते मामलों के चलते स्कूल फिर से बंद होने लगे हैं.
'ममता पर हमला नहीं, हादसा' EC का बड़ा एक्शन- CM के सिक्योरिटी डायरेक्टर समेत हटाए गए DM-SP
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार में घायल होने के बाद राजनीतिक घमासान मचा हुआ है. इस मामले में टीएमसी नेताओं ने चुनाव आयोग (EC) से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की. वहीं इस मामले को लेकर रविवार को आयोग ने विशेष बैठक बुलाई. जिसके बाद नंदीग्राम मामले पर EC ने एक्शन लेते हुए CM ममता बनर्जी के सिक्योरिटी डायरेक्टर को पद से हटा दिया है.
दिल्ली: कई इलाकों में पानी की किल्लत, जल बोर्ड ने बताया कब तक बहाल होगी सप्लाई
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में रविवार को पानी की आपूर्ति बाधित हुई. पानी की आपूर्ति में बाधा के पीछे कारण रहा पाइपलाइन में लीकेज. इसकी वजह से पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित हुई. पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने पानी की आपूर्ति बाधित होने को लेकर ट्वीट किया और सीएम अरविंद केजरीवाल से पानी के टैंकर भिजवाने की मांग की.
बंगाल के रण में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो समेत इन चार सांसदों को BJP ने दिया टिकट
पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट में चार सांसदों का नाम भी शामिल है, जिन्हें विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया गया. केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो को टॉलीगंज से टिकट दिया गया है. वहीं दिनहाटा सीट से सांसद निशीथ प्रमाणिक को टिकट दिया गया है. इसके अलावा सांसद लॉकेट चटर्जी चुंचुरा सीट से चुनावी मैदान में होंगी. बीजेपी के राज्यसभा सांसद स्वपन दास गुप्ता तारकेश्वर सीट से चुनाव लड़ेंगे.
School Closed: महाराष्ट्र, पंजाब के बाद अब इस राज्य में भी कोरोना के चलते हो रहे स्कूल बंद
देश में कोरोना वायरस की लहर फिर लौटती दिख रही है. बीते कुछ महीनों में वायरस के मामले काबू आने के बाद अधिकांश राज्यों में स्कूल और कॉलेज फिर से खोले जा रहे थे, मगर अब वायरस के बढ़ते मामलों के चलते स्कूल फिर से बंद होने लगे हैं. महाराष्ट्र और पंजाब के बाद अब गुजरात में भी संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण स्कूलों में वापस ताला लगना शुरू हो गया है. सूरत के स्कूलों में छात्र-छात्राओं में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.
एंटीलिया केस में बड़ा खुलासा, जिस इनोवा में भागा था संदिग्ध आरोपी वो मुंबई पुलिस की निकली
एंटीलिया मामले में इनोवा कार मामले को सुलझा लेने का दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा कि एंटीलिया के बाहर दो कार पहुंची थीं एक स्कॉर्पियो और दूसरी इनोवा. ड्राइवर स्कॉर्पियो को छोड़कर इनोवा गाड़ी में बैठकर से फरार हो गया. मुंबई के मुलुंड टोल नाके पर इनोवा में दो लोगों को देखा गया था. बताया जा रहा है कि इनोवा कार मुंबई क्राइम ब्रांच की थी.