Advertisement

NEWSWRAP: दिल्ली पर कोरोना की मार, पढ़ें सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

दिल्ली में रोज करीब 100 मरीजों की होती मौत से दिल्ली सिसक रही है. कोराना का कहर ऐसा है कि अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं. कहीं मौत से जूझते मरीज को बेड नसीब नहीं हो रहा है कही बिना इलाज के ही दम निकल रहा है. अब तक कोरोना से 8, 391 मरीजों की मौत हो गई है.

दिल्ली में कोरोना का प्रकोप (फोटो-PTI) दिल्ली में कोरोना का प्रकोप (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आक्रमण से कोहराम मचा है. रोज करीब सैकड़ों मरीजों की मौत हो रही है. कोरोना को काबू में करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. लेकिन रोज हजारों नए मामले सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन से लॉक हटते ही कोरोना के खत्म होने के गुमान ने दिल्ली को एक बार फिर से गम के दरिया में धकेल दिया है. साथ ही पढ़ें सोमवार सुबह की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1.कोरोना के प्रहार से कराहती दिल्ली, 6 दिन में 678 लोगों की मौत

रोज करीब 100 मरीजों की होती मौत से दिल्ली सिसक रही है. कोराना का कहर ऐसा है कि अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं. कहीं मौत से जूझते मरीज को बेड नसीब नहीं हो रहा है कही बिना इलाज के ही दम निकल रहा है. अब तक कोरोना से 8, 391 मरीजों की मौत हो गई है.

2.बिहार की नई विधानसभा का पहला सत्र आज से, सदन में दिखेंगे ये 10 बड़े बदलाव

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद सोमवार से विधानसभा का पहला सत्र शुरू होने जा रहा है. कोरोना के खतरे को देखते हुए पांच दिवसीय बिहार विधानमंडल का सत्र बदला-बदला सा नजर आएगा. वहीं, पिछले सत्र तक दिखने वाले आधे से ज्यादा विधायक इस बार विधानसभा में नहीं दिखेंगे जबकि 90 विधायक पहली बार सदन के सदस्य के तौर पर नजर आएंगे. 

Advertisement

3.कोच शास्त्री बोले- रोहित और ईशांत अगले कुछ दिन में ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे तो होगी परेशानी

भारत के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सीनियर प्लेयर्स रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा की टेस्ट सीरीज में भाग लेने पर आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए उन्हें अगले कुछ दिनों में ऑस्ट्रेलिया पहुंचना होगा. रोहित (बाएं हैमस्ट्रिंग) और ईशांत (साइड स्ट्रेन) दोनों मांसपेशियों में खिंचाव के कारण राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन पर हैं.

4.2024 की तैयारी में जुटी बीजेपी, 120 दिन के प्रवास पर निकलेंगे जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आगामी चुनावों की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अगले 120 दिनों में देश के हर एक राज्य का दौरा करेंगे. यात्रा की शुरुआत उत्तराखंड से होने वाली है. इस यात्रा के दौरान बीजेपी के अध्यक्ष सभी राज्यों में रुकेंगे और पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में काम करेंगे.

5.अहमदाबाद: दिन में खत्म करने होंगे शादी और अन्य धार्मिक समारोह, नाइट कर्फ्यू में इजाजत नहीं

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. यही कारण है कि कई राज्यों में सरकारों ने फिर से सख्ती बढ़ा दी है और नाइट कर्फ्यू की वापसी हुई है. गुजरात में बढ़ते हुए केसों को देखते हुए राज्य सरकार ने कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है, इसके अलावा अब रात में होने वाले कार्यकर्मों को लेकर सख्ती अपनाई गई है.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement